• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
रिसाली के ढाई लाख करा चुके है स्वास्थ्य परीक्षण, बेसाहरा को मिला जीवनदान और भी
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 10 जनवरी 2025,  07:41 PM IST

रिसाली। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 2 लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया है। कई लोगों को घर पहुंच सेवा के तहत नया जीवन मिला है। खास बात यह है कि लगभग 70 हजार ने पैथोलाॅजी जांच रिपोर्ट निशुल्क प्राप्त किया है।

Image after paragraph

नगर पालिक निगम रिसाली की बसाहट आधा गांव और आधा शहर है। स्लम बस्ती में रहने वाले कई  परिवार ऐसे है जो अस्पताल जाने में असमर्थ है। कभी संसाधन का अभाव तो कभी माली हालत का ठीक नहीं होना। ऐसे में हर वार्ड तक पहुंच रही मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत चलित चिकित्सा ईकाई सहारा बन चुकी है। जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर पैथोलाॅजी जांच और निशुल्क दवा वितरण की सुविधा है।

-ढाई लाख से अधिक ने कराया परीक्षण...

एम.एम.यू. की क्वाडीनेटर प्रियंका ने बताया कि रिसाली निगम के 40 वार्डो में रोस्टर के हिसाब से चलित चिकित्सा ईकाई पहुंच रही है। एक नवम्बर 2020 से शुरू हुई इस योजना में 2 हजार 6 सौ 36 कैम्प लगाया। वहीं 2 लाख 34 हजार 3 सौ 68 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। वहीं 69 हजार 6 सौ 4 ने पैथोलाॅजी जांच कराया और एक लाख 92 हजार 827 ने दवा ली।

-पुष्पा को मिला नया जीवन...

आशीष नगर में झाड़ू पोछा का काम कर जीवन यापन करने वाली विधवा पुष्पा को नया जीवन मिला है। उसे कई प्रकार की बीमारियों ने घेर लिया था। स्थिति ऐसी नहीं कि वह विशेषज्ञ को दिखा सके या फिर लंबी दूरी तयकर रोज अस्पताल जाए। ऐसे में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत हर सप्ताह उसे न केवल दवा मिल रही है, बल्कि शुगर, थायराइड, कोलेस्ट्राल की नियमित जांच हो रही है।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter