• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दलाल & सलाहकार ऐसा मकडज़ाल बिना इन के नहीं करा पा रहा है आम आदमी अपना कोई भी काम, यहाँ लगता है दलालों का जमघट जाने पूरी खबर और भी
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 27 अक्टूबर 2024,  12:16 PM IST
राज्य में भले ही सत्ता परिवर्तन हो गया है, लेकिन सिस्टम अभी भी बदला नहीं है। अधिकारी आज भी मनमाने ढंग से अनैतिक कार्यों को अंजाम देने में लगे हुए हैं, ऐसे भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं होने से अधिकारी के इशारे पर दलालों[ सलाहकार ] का ऐसा मकडज़ाल दुर्ग जिला कार्यालय के भू-अभिलेख -डायवर्सन,तहसील,पटवारी,टाउन एंड कंट्री कार्यालय में बुना गया है, कि आम आदमी अपना कोई भी काम बिना इन सलाहकारों के नहीं करा पा रहा है

दुर्ग // राज्य में भले ही सत्ता परिवर्तन हो गया है, लेकिन सिस्टम अभी भी बदला नहीं है। अधिकारी आज भी मनमाने ढंग से अनैतिक कार्यों को अंजाम देने में लगे हुए हैं, ऐसे भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं होने से अधिकारी के इशारे पर दलालों[ सलाहकार ] का ऐसा मकडज़ाल दुर्ग जिला कार्यालय के भू-अभिलेख -डायवर्सन,तहसील,पटवारी,टाउन एंड कंट्री कार्यालय में बुना गया है, कि आम आदमी अपना कोई भी काम बिना इन सलाहकारों के नहीं करा पा रहा है

दुर्ग जिला कार्यालय के भू-अभिलेख -डायवर्सन,तहसील,पटवारी,टाउन एंड कंट्री कार्यालय में दलालों का जमघट लगा लिया है, लोगों से सुविधा शुल्क लेकर हर तरह के काम करा रहे हैं। दलाल और बिचौलियों के इशारे पर हर वह अनैतिक कार्य को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है। कायदे-कानून के लिहाज से यह उचित नहीं कहा जा सकता है। लेकिन यहां सब कुछ पैसे की माया है, दलालों-बिचौलियों के जरिए सुगमता से हर काम करा दिया जाता है।

हर बात के लिए तय है सुविधा शुल्क :

ऋुटि सुधार, खसरा-खतौनी की नकल, नक्शा की कॉपी, भू-अधिकार पुस्तिका, बटांकन, बटबारा, सीमांकन, नामांतरण और डायवर्सन, सभी तरह के काम के लिए सरकारी फीस के अलावा सुविधा शुल्क की राशि भी तय है, जो लोग शुल्क दे देते हैं, उनके काम तो आसानी से हो रहे हैं, लेकिन जो सुविधा शुल्क नहीं देते हैं, उनके काम को दरकिनार रखते हुए महीनों तक नहीं किए जाते हैं।

अस्थाई कार्यालय लोगों को सुविधा उपलब्ध कराते हैं सलाहकार

सलाहकारों ने अपना एक अलग अस्थाई कार्यालय बनाया हुआ है जहां हर तरह के शासकीय कार्यों को का निपटारा किया जाता है कई अधिकारी और कर्मचारियों का सुख सुविधाओं का ध्यान भी रखा जाता है एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि काम की अधिक कार्यों की व्यवस्ता और सुविधा की कमी के चलते भी कई बार इस तरह के अस्थाई कार्यालय में जाकर कार्य किया जाता है इससे आम जनता का कार्य जल्दी हो जाता है।

यहाँ पर भी मिलते है इस तरह के सलाहकार

दुर्ग पुलिस अधीक्षक एव कलेक्टर कार्यालय के महज चंद कदमो की दुरी में ही न्यालायल में जमानत लेनदेन करने वाले सलाहकर सुलभ तरीके से उपलब्ध हो जाते है आर टी ओ कार्यालय के सामने आपको गाडियों से सम्बधित कार्य करने वाले सलाहकर सुलभता से उपलब्ध है समय समय पर औचक निरीक्षण होना पूरी तरह बंद हो गया पूर्व में कई प्रशासनिक एव पुलिस अधिकारी समय समय पर औचक निरीक्षण कर इस तरह के कार्य करने वाले लोगों कार्यवाही कार्यालय से बाहर का रास्ता दिखाया था परंतु प्रशासनिक कार्य प्रणाली के चलते उनके स्थानांतरण के बाद फिर इंतजार सलाहकार कार्यालय में अपना पैर जमाने लगे हैं

 

 

 

 

 

 


Add Comment


Add Comment






ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter