• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी गुजरात से गिरफ्तार और भी
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 29 अक्टूबर 2024,  07:16 AM IST

नाम व पता आरोपी01. निलेश सिंह पिता शंकर खरे उम्र-25 वर्ष सा0 बजरंग मुड़पार थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा हा0मु0 रवि स्वीट्स के बगल अन्नु बुटिक मुड़ापार कोरबा चैकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा

कोरबा। विवरणÓ- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया मानिकपुर पुलिस चैकी क्षेत्र के द्वारा दिनांक 19.09.2024 को चैकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज करायी कि घटना दिनांक नवम्बर 2023 से 15.09.2024 के मध्य में आरोपी निलेश सिंह के द्वारा इसे पत्नि बनाने का झांसा देकर इसके साथ शारीरिक संबंध बनाया जिससे यह गर्भवती हो गयी है। जो प्रार्थिया के रिपोर्ट पर पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक-550ध्2024 धारा 376 भादवि, 69 बी0एन0एस0 पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। प्रकरण की गम्भीरता को पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यु0बी0एस0 चैहान (रा0पु0 से0) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भूषण एक्का (रा0पु0से0) को अवगत कराया, जो वरिष्ठ अधिकारीयो के प्राप्त के निर्देश के विवेचना कार्यवाही कर आरोपी की पता तलाश हेतु क्षेत्र में मुखबीर को सक्रिय किया गया। मुखबीर से प्राप्त सूचना एवं सायबर सेल कोरबा से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी का लोकेशन गुजरात राज्य में होना पाया गया। जो प्रकरण में आरोपी के धरपकड़ हेतु सउनि अमर जायसवाल के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार कर गुजरात राज्य में पुलिस कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय से विधिवत् अनुमति प्राप्त कर रेड कार्यवाही कर अभियुक्त निलेश सिंह को हिरासत में लिया जाकर विधिवत् कार्यवाही करते हुए कोरबा लाया गया। प्रकरण का आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से उक्त धारा सदर में विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक एम0बी0 पटेल थाना प्रभारी कोतवाली एवं चैकी प्रभारी नवीन पटेल के कुशल मार्गदर्शन में उनि अमर जायसवाल नेतृत्व में, आर0 हितेश राव, महिला आरक्षक उमा श्याम के द्वारा की गयी कार्यवाही।


Add Comment


Add Comment






ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter