• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दिवाली पर दर्दनाक मौत: पूजा के बाद दीपक जलाकर सो गया परिवार, आधी रात घर में भड़की आग; पति-पत्नी समेत 3 जिंदा जले और भी
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 1 नवम्बर 2024,  03:13 PM IST
उत्तरप्रदेश के कानपुर में बड़ी घटना हो गई। गुरुवार (31 अक्टूबर) को दिवाली पर मंदिर के दीये से घर में भीषण आग लग गई। हादसे में पति-पत्नी और बेटा जिंदा जल गए।

कानपुर में गुरुवार (31 अक्टूबर) को दिल दहला देने वाली घटना हो गई। दिवाली की पूजा करने के बाद मंदिर में दीया जलाकर पति-पत्नी सो गए। दीये से घर में आग भड़क गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। पति-पत्नी बेडरूम से बाहर नहीं निकल पाए। धुआं उठता देखकर आसपास के लोग पहुंचे। फायर ब्रिगेड को सूचना दी।आग बुझाकर पति-पत्नी और बच्चे को निकाला। गंभीर रूप से झुलसे तीनों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने पति-पत्नी और बेटे को मृत घोषित कर दिया। पूरा मामला ​​​​काकादेव इलाके का है। फायर ब्रिगेड टीम ने बुझाई आग कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में एक घर में गुरुवार की रात अचानक भयंकर आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। घटना देर रात करीब ढाई बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने और अंदर फंसे लोगाें को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की। टीम ने कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। हादसे से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। एक-एक कर तीनों ने तोड़ा दम जानकारी के मुताबिक, पांडू नगर इलाके में रहने वाले संजय श्यामदासानी अपनी पत्नी कनिका श्यामदासानी और हाउस मेड छवि चौहान और बेटे के साथ रहते थे। गुरुवार की रात पति पत्नि ने दिवाली की पूजा की। पूजा के बाद घर में ही आरती के करने के बाद मंदिर में एक दिया जलाया। इसके बाद दोनों सोने चले गए। इसके कुछ देर बाद दिए की आग की चपेट में पूरा घर आ गया। पूरे घर में धुआं और आग फैल गई। हादसे में संजय श्यामदासानी उनकी पत्नी और बेटे बुरी तरह से झुलस गए। हालांकि तीनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन एक-एक कर सभी ने दम तोड़ दिया।


Add Comment


Add Comment






ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter