• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
स्मार्ट गर्ल्स ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटेड चेस टूर्नामेंट 18 दिसंबर से राजनांदगांव में और भी
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 5 दिसम्बर 2024,  04:05 PM IST

1 लाख इनामी राशि की अब तक की सबसे बड़ी स्पर्धा
-प्रदेश की बालिकाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का भी एक बेहतरीन मौका
दुर्ग । 
ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के निर्देशन व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ एवं महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में राजनांदगांव जिला शतरंज संघ द्वारा आगामी 18 से 22 दिसंबर तक अग्रसेन भवन राजनांदगांव में स्मार्ट गर्ल्स आल इंडिया फीडे रेटेड ओपन शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
          राष्ट्रीय स्तर पर स्मार्ट गर्ल्स के रूप में  अब तक के 1 लाख इनामी राशि की  यह सबसे बड़ी स्पर्धा है। ज्ञात हो कि पूर्व में भी यह स्पर्धा  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले  में संपन्न हो चुकी है और व्यवस्था की दृष्टिकोण से पूरे देश भर में  उस आयोजन को सराहा गया था। पुनः छत्तीसगढ़  प्रदेश स्मार्ट गर्ल्स स्पर्धा को ऐतिहासिक रूप देने जा रहा है।
इस स्पर्धा की सबसे बड़ी खासियत देश की बालिकाओं को शतरंज में आगे लाने के उद्देश्य से न्यूनतम प्रवेश शुल्क  ₹ 250 रुपए रखा गया है। साथ ही  डोरमेट्री के रूप में रहने की निशुल्क व्यवस्था भी प्रदान की जाएगी। प्रवेश की अंतिम तिथि 14 दिसंबर तक निर्धारित है।
    उक्त टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे एवं जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 21हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी द्वितीय  पुरस्कार 15 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी तृतीय पुरस्कार 9 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी चतुर्थ पुरस्कार 7 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी पांचवां 5 हजार रुपए नगद एवं मोमेंटो छठवां से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 2 हजार रुपए नगद एवं मोमेंटो तथा ग्यारहवां से पंद्रहवां स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 1 हजार रुपए नगद एवं मोमेंटो प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए स्पेशल प्राइज के तहत सी.जी. प्रथम 5 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी सी जी द्वितीय 4 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी सी जी तृतीय 3 हजार रुपए नगद एवं मोमेंटो सी जी चतुर्थ 2 हजार रुपए नगद एवं मोमेंटो प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा बेस्ट राजनांदगांव के खिलाड़ियों को भी प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी द्वितीय 4 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी तृतीय 3 हजार रुपए नगद एवं मोमेंटो चतुर्थ 2 हजार रुपए नगद एवं मोमेंटो दिया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न आयु वर्ग में अंडर 7,9,11,13 एवं अंडर 15 के प्रथम एवं द्वितीय  स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ियों को मोमेंटो एवं मेडल प्रदान किया जाएगा। जिला शतरंज संघ दुर्ग ने जिले के महिला शतरंज खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि इससे वे प्रदर्शन के आधार पर अपनी रेटिंग में इजाफा करने तथा नए खिलाड़ियों को अपनी रेटिंग खोलने का भी सुनहरा अवसर प्राप्त हो सकेगा।


Add Comment


Add Comment






ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter