• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
डॉ.बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर रक्तदान शिविर में 175 यूनिट हुआ रक्तदान.. और भी
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 6 दिसम्बर 2024,  06:40 PM IST

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश अनुसार शुक्रवार को महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी भिलाई  दुर्ग छत्तीसगढ और एचडीएफसी बैंक दुर्ग द्वारा डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर 6 भिलाई में रक्तदान शिविर अयोजित किया गया। शिविर में कुल 118 यूनिट बहुमूल्य रक्त एकत्रित  किया गया। 

Image after paragraph


समता सुरक्षा सेना द्वारा उरला में 57 यूनिट में रक्त कलेक्शन किया। आज ब्लड सेंटर जिला अस्पताल दुर्ग द्वारा भिलाई एवं दुर्ग  के शिविर में  175 इकाई रक्त संग्रह किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज  दानी एवं सिविल सर्जन डाॅ. हेमन्त साहू , दुर्ग जिला ब्लड बैंक केंद्र के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार अग्रवाल एवं प्रभारी अधिकारी डॉक्टर पीयूष श्रीवास्तव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में डा. रोशनी वर्मा, डॉ. अरविंद, डॉ. खुशबू, ब्लड बैंक स्टाफ, स्टाफ नर्स सती गुप्ता, तरूणा रावत, काउंसलर टी. एस. एंथोनी, लैब तकनीशियन महेंद्र, मधुसूदन, दिनेश तरन्नुम, कृष्ण कांत, काजोल, हिमांशु ,  माला देशमुख, पैरामेडिकल छात्र संस्था से डॉ. संजय बलबांद्रे और आशीष चौहान एवं जीवन दीप समिति के मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर की उल्लेखनीय भूमिका और सकारात्मक सहयोग रहा।


Add Comment


Add Comment






ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter