• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
कमरो पर भड़की विधायक रेणुका सिंह : बोलीं- मुझे उनके सीख की आवश्यकता नहीं, मुझसे उलझने वाले ज्यादा दिन राजनीति नहीं कर पाते और भी
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 8 दिसम्बर 2024,  05:18 PM IST
पूर्व कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने पोस्ट जारी कर विधायक रेणुका सिंह आग बबूला हो गई और कहा कि, मुझे गुलाब कमरों की सीख की आवश्यकता नहीं है। मुझसे उलझने वाले ज्यादा दिन तक राजनीति नहीं कर पाते हैं।

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के भरतपुर- सोनहत के पूर्व कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने एक फेसबुक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने विधायक रेणुका सिंह के लापता होने का पोस्टर जारी करते उन्हें काल्पनिक सीएम दीदी कहा था। जिसके बाद भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह आग बबूला हो गई और कहा कि, मुझे गुलाब कमरों की सीख की आवश्यकता नहीं है। लापता विधायक बोलने पर रेणुका सिंह इतना भड़क गई कि, उन्होंने गुस्से में यहां तक कह डाला कि, मुझसे उलझने वाले ज्यादा दिन तक राजनीति नहीं कर पाते हैं। 

 

कमरो बोले- मैं ऐसी गीदड़ भभकियों से नहीं डरता 

456

विधायक रेणुका सिंह के बयान के बाद पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने फिर से सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा कि, आदरणीया बड़ी बहन काल्पनिक सीएम जी आपका छोटा भाई ऐसी गीदड़ भभकियों से नहीं डरता है। दीदी आपसे उलझने वाली बात ही नहीं है। आप से बार- बार आपका छोटा भाई यही निवेदन कर रहा है कि कुछ तो क्षेत्र का भला कीजिए। दीदी आपके छोटे भाई का पता और परिवार भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र था और रहेगा। पता तो आपका बदला है।

कमरो ने पोस्टर शेयर कर बताया था लापता 

उल्लेखनीय है कि, भरतपुर सोनहत विधानसभा की विधायक रेणुका सिंह पर तंज कसते हुए पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने सोशल मीडिया पर रेणुका सिंह को लापता विधायक बताते हुए काल्पनिक सीएम दीदी क्षेत्र वासियों के लिए कुछ पहल कीजिए, लिखते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। जिस पर विधायक रेणुका सिंह ने गुलाब कमरों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, मुझे गुलाब कमरों की सीख की जरूरत नहीं है।


Add Comment


Add Comment






ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter