• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
साई महोत्सव पर आयोजित प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण कल और भी
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 19 दिसम्बर 2024,  02:57 PM IST

दुर्ग । कसारीडीह सिविल लाईन स्थित प्रसिद्ध श्री साई बाबा मंदिर के 48वें वार्षिक साई महोत्सव पर आयोजित रंगोली, ड्रॉइंग, मेहन्दी व पूजा की थाल सजाओ प्रतियोगिता का 19 दिसंबर को रात्रि 7.30 बजे परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस दौरान सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथि के हाथों पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह में सुरधारा म्यूजिकल फाउंडेशन के तीन दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चे गीत-संगीत की प्रस्तुति देंगे।
इन तीनों दिव्यांग बच्चों का उत्तराखंड के रुड़की में आयोजित इंडिया बिगेस्ट टीवी रियालिटी शो हुनर का मंच के मेगा ऑडिशन में फाइनल राउंड के लिए चयन किया गया है। मंदिर समिति द्वारा फानलिस्ट तीनों दिव्यांग बच्चों का सम्मान किया जाएगा। 48वें वार्षिक श्री साई महोत्सव पर आयोजित रंगोली, ड्रॉइंग, मेहन्दी व पूजा की थाल सजाओ प्रतियोगिता में करीब 150 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया था। उनकी कलाकृति को लोगों की काफी सराहना मिली थी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए सार्वजनिक श्री साई महोत्सव समिति के सचिव धनेन्द्र सिंह चंदेल ने प्रतिभागियों एवं श्रद्धालुओं से पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने की अपील की है। 


Add Comment


Add Comment






ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter