• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
मोर शहर मोर जिम्मेदारी अंतर्गत शहीद चौक का अनावरण और भी
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 23 दिसम्बर 2024,  09:05 PM IST

सांसद,विधायक व महापौर ने शहीद वीरो की प्रतिमा का किया अनावरण
-ग्रीन चौक अब जाना जाएगा शहीदों के नाम से, महापुरुषों की लगी प्रतिमा
दुर्ग। न
गर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत सांसद विजय बघेल, विधायक ललित चन्द्राकर, महापौर धीरज बाकलीवाल,पूर्व विधायक अरुण वोरा ने जनप्रतिनिधियों व नागरिको के बीच स्टेशन रोड ग्रीन चौक के बीचों बीच चौराहे पर शहीद चौक सौन्दर्याकरण एवं शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, सरदार उधम सिंह, क्रांतिकारी चन्द्र शेखर आजाद एवं नेता जी सुभाषचंद्र बोस की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। सांसद विधायक व महापौर ने इस अवसर पर शहीदो का स्मरण करते हुए उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। ग्रीन चौक में निर्मित यह आदमकद मूर्ति 7 फीट ऊंची और 300 किलो वजनी है। लगभग 70 लाख से निर्मित स्टेशन रोड ग्रीन चौक के बीचों बीच चौराहे पर सरदार उधम सिंह,सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और सुभाषचंद बोस की प्रतिमा अनावरण किया गया। इस अवसर पर कहा कि प्रतिमाएं सम्मान का प्रतीक है। शहर के चौराहों पर लगी प्रतिमा हमको उनके कार्यों ओर बलिदानों को याद कराती है। इस महत्वपूर्ण कदम से शहर की सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा मिलेगी। शहर क्षेत्र अंतर्गत महापुरुषों के प्रतिमाओं का रख रखाव पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

Image after paragraph

कार्यक्रम में मौजूद नागरिको एवं सिंघ सभा समाज के लोगो सभी अतिथियों को बधाई दी। विशेष रूप से महापौर धीरज बाकलीवाल का आभार व्यक्त किया।उन्होंने ये भी कहा हम मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी पहल हमारे अतीत का सम्मान करते हुए बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस अवसर पर आयुक्त सुमित अग्रवाल,अध्यक्ष गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा अरविन्दर सिंग खुराना, एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,पार्षद राजकुमार नारायणी,संजय कोहले,भोला महोविया,अरुण सिंह,नरेश तेजवानी,नीता जैन,सत्यवती वर्मा, बिजेंद्र भारद्वाज,पूर्व महापौर आरएन वर्मा, भास्कर कुंडले,फतेसिंहभाटिया,राजेन्द्र पाल सिंग भाटिया,उपायुक्त मोहेंद्र साहू, कार्यपाकन अभियंता मोहनपूरी गोस्वामी, दिनेश नेताम,आरके जैन,पंकज साहू आदि मौजूद रहें। बता दे कि नगर निगम से 30 लाख से लगभग 2 साल पहले की स्वीकृति गई थी। स्व. मोतीलाल वोरा,राज्यसभा सांसद निधि, पूर्व विधायक अरूण वोरा, विधायक निधि, मनीष पारख, समाज सेवक एवं संचालक लाईफ केयर एन्ड रिसर्च सेन्टर। सौजन्य गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा दुर्ग स्टेशन रोड द्वारा लंबे समय से मांग की गई थी।

Image after paragraph


Add Comment


Add Comment






ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter