• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
राजनीती और भी
चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम करते रहे,पैसों के दम पर कांग्रेस में वापसी का प्रयास कर रहे,पार्टी में वापसी का विरोध किया पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 30 दिसम्बर 2024,  03:59 PM IST
  • 51

रायपुर उत्तर के पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने अजीत और आनंद कुकरेजा की कांग्रेस में वापसी का विरोध किया है। जूनेजा ने दोनों नेताओं के खिलाफ एक शिकायती चिट्ठी भी पार्टी अध्यक्ष के साथ ही हाईकमान को भेजी है।मिडिया से हुई बातचीत में कुलदीप जुनेजा ने दोनों पर कांग्रेस को हराने आरोप लगाया है।

इस दौरान जुनेजा ने कहा कि, अजीत और आनंद कुकरेजा हमेशा टिकट खरीदने की बात कहते हैं। अब पैसों के दम पर कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और दीपक बैज से जांच की मांग की है।

 विधानसभा चुनाव में अजीत कुकरेजा ने आपके खिलाफ चुनाव लड़ा था। तो क्या वापसी के लिए पत्र लिखने की वजह यही है?

 अजीत कुकरेजा ने पिछला चुनाव मेरे खिलाफ लड़ा था। पिछले 4 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम करते रहे हैं और कांग्रेस का माहौल खराब करते और अब फिर से कांग्रेस वापसी के लिए प्रयास कर रहे हैं।

इसे लेकर मेरा विरोध है मैं अभी प्रदेश अध्यक्ष जी को पत्र देकर आया है और दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और राहुल गांधी को भी पत्र भेज रहा हूं। इसके अलावा कमेटी में जितने भी सदस्य हैं उन्हें भी यह पत्र भेज रहा है।

 कांग्रेस में वापसी के लिए कई नेता माफी मांग रहे हैं। ऐसे में अजीत और आनंद कुकरेजा भी माफी मांगें तब।

 एक बार किसी गलती के लिए माफी समझ भी आती है लेकिन चारों बार विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम किया है। शहर में तौर पर बात करते हैं कि जब भी टिकट की बात आती है तब कहते हैं कि हम टिकट खरीद लेंगे अभी शहर भर में घूम करिए कह रहे हैं कि हम जब चाहेंगे खर्च करके पार्टी में वापस आ जाएंगे।

 अपने अपने पत्र में एक बात लिखी है कि यह पैसे के दम पर पार्टी में वापस आना चाह रहे हैं। तो ये पैसा वे किसे देकर आएंगें?

जवाब - इसकी जांच होनी चाहिए। कि इनके पीछे वो कौन व्यक्ति हैं जो इन्हें यह कहता हैं कि पैसे लेकर हम प्रवेश करा देंगे। कौन खर्चा कर रहा है और करा रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए ।

 मतलब आप ये मान रहे हैं, कि पार्टी के भीतर पैसे लेकर वापसी का खेल चल रहा है।

 मैं पार्टी की बात नहीं कर रहा हूं बल्कि अजीत और आनंद कुकरेजा की बात कर रहा हूं जो ऐसा कहते हैं। तो उनके पीछे कौन है इसकी जांच होनी चाहिए।

 अजीत कुकरेजा ने बागी होकर चुनाव लड़ा लेकिन अजीत जोगी ने नई पार्टी बना ली। अब उस पार्टी के विलय के साथ अमित और रेणु जोगी की भी वापसी की बात चल रही है। तो क्या आप इसकी भी खिलाफत करेंगे?

इस मामले में पार्टी के बड़े नेता फैसला लेंगे। मैं अपने विधानसभा क्षेत्र की बात कर रहा हूं। जहां इन्होंने कांग्रेस के खिलाफ काम किया है। इन्हें पार्टी में प्रवेश नहीं देना चाहिए।

अजीत और आनंद कुकरेजा की वापसी के खिलाफ आप खड़े हैं। अगर इनकी वापसी हो गई तब आप क्या करेंगे।

जैसा समय आएगा तब मैं भी बताऊंगा कि क्या करना है


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter