• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
बेमेतरा और भी
विधायक ईश्वर साहू ने उठाया झाड़ू,किया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 24 सितम्बर 2024,  09:50 AM IST

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने दिया निर्देश -नगर में फैली चौतरफा गंदगी से हुए नाराज,सीएमओ को व्यवस्था सुधारने दिया निर्देश साजा। विगत दिनों देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन उत्सव पर पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया था,स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जिले के विधानसभा मुख्यालय साजा आज में विधायक ईश्वर साहू के नेतृत्व में सफाई अभियान की शुरुआत हुई। अभियान के आरंभ में विधायक साहू ने झाड़ू लेकर नगर के पुष्प वाटिका के साथ सेठाइन तालाब और साजा अस्पताल की भी सफाई की। -तालाब की गंदगी देख विधायक ने नाराजगी जताई वार्ड 13 स्थित पुष्प वाटिका में स्वयं झाड़ू लगाने वाले विधायक साहू ने सेठाइन तालाब की गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की और नगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश सफाई हेतु दिया,और तालाब की कुछ गंदगी साफ करते हुए समाज में संदेश दिया कि साफ सफाई हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। विधायक ने कहा कि स्वयं के घर की सफाई से हमे जिस तरह खुशी मिलती है उसी तरह अपने आसपास की सफाई से खुशी होनी चाहिए साथ ही अपने आसपास की सफाई का बीड़ा भी हमे उठानी चाहिए। सफाई में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए–मूलचंद विधायक के साथ मौजूद रहे वरिष्ठ बीजेपी नेता मूलचंद शर्मा ने कहा कि सफाई अभियान का असल उद्देश्य लोगो में सफाई के प्रति जागरूकता लानी है,देश के पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को पूरे देश में अभियान बनाया है उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हमे अपने आसपास वातावरण को स्वच्छ रखने सफाई से झिझक नहीं होनी चाहिए। -सभी के हाथो में रही झाड़ू,दिया स्वच्छता संदेश नगर मुख्यालय में शुरू हुए इस अभियान में वरिष्ठ बीजेपी नेता मूलचंद शर्मा,नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष बिसरू साहू, पिछड़ा वर्ग के महामंत्री नारद देवांगन के अलावा संतोष लारा यादव, युवा नेता आयुष शर्मा मौजूद रहे। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के इस आयोजन के प्रभारी के रूप में आयुष शर्मा एवं बिसरू साहू ने कमान संभाली थी। इसके अलावा पार्षद गण में दुर्गा गोयल,नारद खिलेश्वरी साहू और राधे वर्मा साथ रहे,वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में ओमकार साहू,किशन सगरवंशी,घनाराम साहू जबकि युवा वर्ग से सनत साहू,हेमंत निर्मलकर,राहुल दुबे,संजू खरे,गजेंद्र निर्मलकर,शोभा साहू,बबलू साहू,रजवन यादव,मनोज यादव,प्रमोद गुप्ता,आशीष वर्मा,राजू श्रीवास,गोलू सोनी,मधुवेंद्र लल्ला,दद्दू यादव,प्रदीप सोनी मौजूद रहे।


Add Comment


Add Comment






ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter