• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रथम वर्षगांठ पर भगवान राम के भक्ति में डूबे श्रद्धालु
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 11 जनवरी 2025,  08:14 PM IST

दुर्ग। अयोध्या राम मंदिर में भगवान श्री रामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को आज पूरे 1 वर्ष हो गए। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रथम वर्षगांठ को यादगार बनाने शनिवार को विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह कार्यक्रमों आयोजन कर भगवान श्री रामचंद्र जी की विशेष पूजा अर्चना की गई। जिससे पूरा शहर भगवान श्री रामचंद्र की श्रद्धा-भक्ति से सराबोर रहा। इस कड़ी में कसारीडीह सुभाषनगर स्थित बड़े शिव मंदिर के पास भगवान श्री रामचंद्र की विशेष पूजा अर्चना की गई। इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं को महाप्रसादी का वितरण भी किया गया। इसके पहले महिलाओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली।

Image after paragraph

यह शोभायात्रा सुभाषनगर के आसपास के क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंच कर संपन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान श्री रामचंद्र, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के अलावा हनुमान जी का रूप धरे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रथम वर्षगांठ के चलते आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्र को भगवा ध्वज व तोरण पताका से विशेष साज सज्जा की गई थी। जिसे पूरा क्षेत्र राममय रहा। शोभायात्रा में आयोजन समिति के संरक्षक सुरेंद्र शर्मा, अध्यक्ष अनिल पांडेय, संयोजक आरके सिंह, पूर्व पार्षद प्रकाश गीते, प्रीति गीते, गुलजार विश्वकर्मा के अलावा सुभाषनगर और आसपास के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter