• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
देश विदेश और भी
निवेश योजनाओं, आर्थिक वृद्धि पर सीईओ के विश्वास के मामले में भारत शीर्ष देशों में शामिल: सर्वेक्षण
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 21 जनवरी 2025,  09:08 PM IST

दावोस, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) द्वारा बनाई गई निवेश योजनाओं और देश की आर्थिक वृद्धि में उनके विश्वास के मामले में भारत शीर्ष देशों में शामिल है। पीडब्ल्यूसी के एक वैश्विक सर्वेक्षण में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के पहले यहां अपना सालाना सीईओ सर्वेक्षण जारी करते हुए पीडब्ल्यूसी ने कहा कि 10 में से लगभग 9 भारतीय सीईओ आर्थिक विकास के प्रति आश्वस्त हैं, क्योंकि वे कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने और एआई को जारी रखने की योजना बना रहे हैं।

सर्वेक्षण में पाया गया कि वैश्विक सीईओ की निवेश योजनाओं के लिए भारत शीर्ष पांच क्षेत्रों (अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और चीनी मुख्य भूभाग के साथ) में बना हुआ है।

लगभग 51 प्रतिशत भारतीय सीईओ लाभप्रदता पर जेनएआई के प्रभाव के बारे में सकारात्मक थे जबकि एक तिहाई भारतीय सीईओ ने पिछले पांच वर्षों में जलवायु-अनुकूल निवेश से राजस्व में वृद्धि का उल्लेख किया।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter