• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
राजनीती और भी
बीजेपी से खड़े हो गए 3 उम्मीदवार, क्षेत्र का क्या है माहौल
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 13 फरवरी 2025,  08:19 PM IST

दुर्ग। दुर्ग जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 अंतर्गत पत्रकार गुलाब देशमुख की पत्नी प्रेमलता देशमुख भी जनपद सदस्य के लिए हाथ आजमा रही है। इस दौरान ग्राम अछोटी में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सघन जनसंपर्क किया जहां उन्हें लोगों ने आशीर्वाद देकर समर्थन देने की बात कही। सोशल मीडिया में भी प्रचार करने के मामले में प्रेमलता देशमुख सबसे आगे है। क्षेत्र में कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार अधिकृत रूप से नहीं उतारा है। जिसका सीधा फायदा सबसे युवा महिला उम्मीदवार प्रेमलता देशमुख को हो रहा है। वैसे प्रेमलता देशमुख के पति गुलाब देशमुख पत्रकार हैं उनका क्षेत्र में गहरी पैठ है। उनका सीधा बातचीत लोगों के बीच है जिसका डबल फायदा हो रहा है।
वहीं बीजेपी के तीन प्रत्याशी मैदान में है अधिकृत रूप से बेला यादव को भाजपा ने अधिकृत किया है, तो वहीं पूर्व जनपद सदस्य छगन दिल्लीवार की पत्नी चंद्रकला दिल्लीवार भी मैदान में हैं, पूर्व में बीजेपी मंडल पदाधिकारी रहे महेंद्र यदु की पत्नी अमृका यदु भी चुनाव लड़ रही है। बीजेपी से ही तीन उम्मीदवार होने से कांग्रेसियों के पास एकमात्र विकल्प है और वर्तमान में कांग्रेस को मजबूत करना है तो बीजेपी के प्रत्याशियों को हराना ही रास्ता बचता है। वैसे इस पंचायती चुनाव में राष्ट्रीय डालो के सिम्बोल नहीं मिलने से व्यक्तिगत छवि भी लोग देखते हैं।

Image after paragraph

जानकारी के अनुसार गुलाब देशमुख पूर्व में मंत्री ताम्रध्वज साहू के विधायक प्रतिनिधि रह चुके हैं। उनकी पत्नी प्रेमलता देशमुख पूर्व में अंडा हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्रा प्रतिनिधि का चुनाव जीत चुकी है एवं सरपंच चुनाव में पूर्व में हाथ भी आजमा चुकी है जिसका फायदा क्षेत्र में उन्हें हो रहा है। क्षेत्र में चर्चा है कि कांग्रेस ने गुलाब देशमुख की पत्नी को मौन समर्थन दे दिया है। क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के नाम से उनके पत्रकार पति को जाना जाता है। क्षेत्र में विकास कार्यों की भी बहुत जरूरत है लोगों का कहना है कि उसी आदमी को वोट देना है जो क्षेत्र में काम ला सके डमी कैंडिडेट को कोई वोट नहीं देना चाह रहा है। ऐसे में लोग इशारों इशारों में ही कह रहे हैं कि पूर्व में जो लोग पद में रह चुके हैं उनको देख लिए हैं अब सही उम्मीदवार को वोट देना है। 
बहरहाल प्रचार प्रसार का समय अब चरम पर पहुंच चुका है बैनर पोस्टर से लेकर प्रत्याशी अपना अपील लेकर पहुंच रहे हैं। वैसे जनता का मूड किस ओर है ये तो आने वाले सोमवार की रात पता चलेगा।

दुर्ग। दुर्ग जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 अंतर्गत पत्रकार गुलाब देशमुख की पत्नी प्रेमलता देशमुख भी जनपद सदस्य के लिए हाथ आजमा रही है। इस दौरान ग्राम अछोटी में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सघन जनसंपर्क किया जहां उन्हें लोगों ने आशीर्वाद देकर समर्थन देने की बात कही। सोशल मीडिया में भी प्रचार करने के मामले में प्रेमलता देशमुख सबसे आगे है। क्षेत्र में कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार अधिकृत रूप से नहीं उतारा है। जिसका सीधा फायदा सबसे युवा महिला उम्मीदवार प्रेमलता देशमुख को हो रहा है। वैसे प्रेमलता देशमुख के पति गुलाब देशमुख पत्रकार हैं उनका क्षेत्र में गहरी पैठ है। उनका सीधा बातचीत लोगों के बीच है जिसका डबल फायदा हो रहा है।
वहीं बीजेपी के तीन प्रत्याशी मैदान में है अधिकृत रूप से बेला यादव को भाजपा ने अधिकृत किया है, तो वहीं पूर्व जनपद सदस्य छगन दिल्लीवार की पत्नी चंद्रकला दिल्लीवार भी मैदान में हैं, पूर्व में बीजेपी मंडल पदाधिकारी रहे महेंद्र यदु की पत्नी अमृका यदु भी चुनाव लड़ रही है। बीजेपी से ही तीन उम्मीदवार होने से कांग्रेसियों के पास एकमात्र विकल्प है और वर्तमान में कांग्रेस को मजबूत करना है तो बीजेपी के प्रत्याशियों को हराना ही रास्ता बचता है। वैसे इस पंचायती चुनाव में राष्ट्रीय डालो के सिम्बोल नहीं मिलने से व्यक्तिगत छवि भी लोग देखते हैं।

Image after paragraph

जानकारी के अनुसार गुलाब देशमुख पूर्व में मंत्री ताम्रध्वज साहू के विधायक प्रतिनिधि रह चुके हैं। उनकी पत्नी प्रेमलता देशमुख पूर्व में अंडा हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्रा प्रतिनिधि का चुनाव जीत चुकी है एवं सरपंच चुनाव में पूर्व में हाथ भी आजमा चुकी है जिसका फायदा क्षेत्र में उन्हें हो रहा है। क्षेत्र में चर्चा है कि कांग्रेस ने गुलाब देशमुख की पत्नी को मौन समर्थन दे दिया है। क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के नाम से उनके पत्रकार पति को जाना जाता है। क्षेत्र में विकास कार्यों की भी बहुत जरूरत है लोगों का कहना है कि उसी आदमी को वोट देना है जो क्षेत्र में काम ला सके डमी कैंडिडेट को कोई वोट नहीं देना चाह रहा है। ऐसे में लोग इशारों इशारों में ही कह रहे हैं कि पूर्व में जो लोग पद में रह चुके हैं उनको देख लिए हैं अब सही उम्मीदवार को वोट देना है। 
बहरहाल प्रचार प्रसार का समय अब चरम पर पहुंच चुका है बैनर पोस्टर से लेकर प्रत्याशी अपना अपील लेकर पहुंच रहे हैं। वैसे जनता का मूड किस ओर है ये तो आने वाले सोमवार की रात पता चलेगा।


RO. NO 13129/ 138

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13129/ 138
7352003202516541260204032025101208img-20250304-wa0001.webp
RO. NO 13073/ 119
19821022025120115img-20250219-wa0009-300x255.webp

Get Newspresso, our morning newsletter