• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
धर्म और भी
ब्रह्माकुमारीज
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 13 फरवरी 2025,  12:20 PM IST
  • 213

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दुर्ग शहर में प्रथम बार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बघेरा स्थित आनंद सरोवर के विशाल प्रांगण में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 19 से 27 फरवरी तक नौ दिनों के लिए शिव दर्शन आध्यात्मिक मेला का आयोजन किया जाएगा । मेले के तैयारी को लेकर जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारीज दुर्ग की संचालिका रीटा बहन ने बताया कि इस मेले में अयोध्या के श्रीराम मंदिर की चैतन्य झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी जिसकी तैयारी अत्यंत जोर-शोर से चल रही है ।झांकी को बनाने के लिए विशेष रूप से कोलकाता से अपनी सेवाएं देने के लिए लोग आए हुए हैं। इस आयोजन में संस्था के 20 से 25 भाई प्रतिदिन झाँकी की तैयारी में युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं । इस मेले में पहली बार अयोध्या के श्रीराम मंदिर की झांकी लगाई जा रही है ताकि जो लोग अयोध्या दर्शन नहीं कर पाए हैं उन्हें इसकी अनुभूति हो ।

Image after paragraph

इसके अलावा इस झांकी में 45 फीट ऊंचा शिवलिंग जो कि दिल्ली से आया हुआ है, शिवलिंग में अनोखा निरंतर दुग्धाभिषेक, ध्यान मग्न अवस्था में शंकर की चैतन्य झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी एवं बच्चों के लिए मूल्यनिष्ठ शिक्षाप्रद खेल का आयोजन भी इस मेले में होगी।
   रीटा बहन ने आगे बताया इस मेले के लिए दुर्ग शहर में ब्रह्माकुमारीज बघेरा, केलाबाड़ी, आर्य नगर,सिंधिया नगर से प्रतिदिन अनेक भाई-बहनें घर-घर जाकर पाँपलेट वितरण कर रहे हैं। इसके अलावा दुर्ग नगर के स्कूलों कॉलेज व सभी शासकीय- अशासकीय संस्थानों, नगर के गणमान्य लोगों से मिलकर ब्रह्माकुमारी बहनें एवं भाई  इस मेले का निमंत्रण दे रहे हैं सभी के मन में इस मेले के लिए अत्यंत उत्साह है।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





Get Newspresso, our morning newsletter