• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
राजनंदगांव और भी
तृतीय चरण में जनपद पंचायत डोंगरगढ़ एवं डोंगरगांव में हुआ मतदान
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 23 फरवरी 2025,  05:41 AM IST
  • 337

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025

- तृतीय चरण में जनपद पंचायत डोंगरगढ़ एवं डोंगरगांव में हुआ मतदान

- कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा

- दोपहर 1 बजे तक जनपद पंचायत डोंगरगढ़ में 64.65 प्रतिशत एवं जनपद पंचायत डोंगरगांव में 69.41 प्रतिशत मतदान

राजनांदगांव । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत तृतीय चरण में आज जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत 4 जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद पंचायत सदस्य, 100 सरपंच एवं 1400 पंच पदों के लिए 100 पंचायत के 263 मतदान केन्द्रों तथा जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत 2 जिला पंचायत सदस्य, 20 जनपद पंचायत सदस्य, 76 सरपंच एवं 1057 पंच पदों के लिए 76 पंचायत में 209 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। साथ ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए छांव, पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था थी। मतदाता सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केन्द्रों में पहुंचने लगे थे। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं ने कतार में रहकर बारी-बारी से मतदान किया। ग्रामीण मतदाताओं में अपने मताधिकार के प्रति जागरूकता एवं उत्साह देखने को मिला। युवा, महिला, बुजुर्ग, दिव्यांग अन्य सभी मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस पत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने आज जनपद पंचायत डोंगरगांव क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खुज्जी, किरगी, नांदिया, करमतरा, दिवानझिटिया, तुमड़ीबोड़ के मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों से मतदान प्रतिशत के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने निर्वाचन की प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मतदान केन्द्र में पेयजल एवं छांव सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतदाताओं से बातचीत कर मतदान के लिए प्रेरित किया और अन्य ग्रामीणों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने कहा।

जिला निर्वाचन कार्यालय से दोपहर 1 बजे तक प्राप्त जानकारी अनुसार आज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तृतीय चरण में जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत मतदान का प्रतिशत 64.65 रहा है। जिसमें 60.75 प्रतिशत पुरूष एवं 68.63 प्रतिशत महिला मतदाताओं तथा जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत मतदान का प्रतिशत 69.41 रहा है। जिसमें 65.04 प्रतिशत पुरूष एवं 73.78 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

Image after paragraph

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 67
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 67
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 67
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 67
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 0001
12814052025095309img-20250514-wa0004.jpg
RO. NO 13220/ 67
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter