• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
बेमेतरा और भी
जाँच में पहुँचे परपोड़ी हॉस्पिटल डॉ. ध्रुव सीएमएचओ बेमेतरा
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 19 सितम्बर 2024,  04:04 PM IST
  • 78
जाँच में पहुँचे परपोड़ी हॉस्पिटल डॉ. ध्रुव सीएमएचओ बेमेतरा
बेमेतरा। सीएमएचओ डॉ. श्रीं ध्रुव बोलें - किसी कों बख्शा नहीं जाएगा जो भीं दोषी पाए जाएँगे उन पर सख़्त कार्यवाही की जाएगी । साज़ा। लगातार अपनी कमियों कों लेकर चर्चा में बने हुए साजा ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग पर अब जाँच टीम बैठा दी गई है विभाग पर आरोप लगा हुआ है कि परपोड़ी स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की कमीं की वजह से एक नवजात शिशु की जान चली गई । घटना के तुरंत ही बाद पीडि़त परिवार ने विधायक से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक अपनी बात बताई जिस के बाद शासन-प्रशासन ने मामले की गंभीरता कों समझते हुए त्वरित कार्यवाही का आश्वासन देकर कर जाँच कमेटी बनाई । 3 घण्टे तक चली जाँच पड़ताल की बैठक मंगलवार की शाम कऱीब 4 बजे बेमेतरा जि़ला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ध्रुव परपोड़ी हॉस्पिटल पहुँचे जहाँ साजा बीएमओ डॉ. अश्वनी वर्मा एवं अन्य सभीं परपोड़ी हॉस्पिटल के स्टाफ़ पहले से मौजूद थे । जि़ला चिकित्सा अधिकारी ने पहुँचते ही सभीं डॉक्टरों , नर्स व अन्य स्टाफ़ के लोगों कों मीटिंग हाल में एक - एक कर सभीं से घटना क्रम के बारे में जानकारी ली काफ़ी विस्तृत चर्चा कर घटना कि बारीकी के बारे में जानकारी ली गई । कऱीब 3 घण्टे की लंबी जाँच पड़ताल के बाद श्रीं ध्रुव कमरें के बाहर आए और पत्रकारों से मुख़ातिब हुए । पत्रकारों ने की सवालो कीं बौछार लगातार साजा स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के वजह से क्षेत्र के लोगों कों हों रहीं परेशानियों कों देखते हुए पत्रकारों ने बेमेतरा ष्टरू॥ह्र डॉ ध्रुव के समक्ष सवालो की झड़ी लगा दी । स्वास्थ्य विभाग कों लेकर बहुते सारे ऐसे भीं प्रश्न उठे जिनके जवाब देते देते श्री ध्रुव असहज भीं दिखें लेकिन उनके द्वारा सवालो की गंभीरता कों समझते हुए उचित जवाब भीं दिए गए । डॉक्टरो की कमीं कों लेकर पूछे गए सवालो पर उनके द्वारा जवाब आया की परपोड़ी हॉस्पिटल में अनुपस्थित डॉ. ओम वैष्णव कों लेकर लगातार शिकायतें प्राप्त हुई हैं इसके साथ ही बॉण्ड में कार्यरत डॉ ईशिता धीर की भीं शिकायत मिलीं । इनमें से एक पीजी की तैयारी कर रहें है और एक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है ।इन पर आरोप है कि यह लगातार अनुपस्थित हों रहें जिसकी वजह से मरिजो कों परेशानी हों रहीं है , इन पर उचित कार्यवाही की माँग क्षेत्र के लोगो द्वारा और पीडि़त परिजनों के द्वारा की गई है जाँच के बाद ही इन पर कार्यवाही की जायेगी । लगेगा बायोमेट्रिक अटेंडेस मशीनहॉस्पिटल में डॉक्टरो के आने जाने के समय पर उठते सवाल पर श्रीं ध्रुव ने कहा कि परपोड़ी में अभी क्क॥ष्ट में 10-5 बजे तक है और साजा सामुदायिक केंद्र में भीं 10-5 बजे ड्यूटी टाइम है इमजेंसी में अलग है 8-2 बजे , 2-8 बजे और रात्रिक़ालीन भीं होते है । इसके अलावा अलग-अलग शेड्यूल भीं होते है लेकिन सामान्यत 10-5 बजे डॉक्टरों की ड्यूटी टाइम होते है । समय बेसमय डॉक्टरों के आने जाने की जानकारी मिल रहीं जिसे देखते हुए साजा- परपोड़ी-थानखम्हारिया हॉस्पिटल में बायोमेट्रिक अटेंडेस मशीन लगाई जाएगी । अब देखना यह होगा कि जाँच कमेटी बनाये जाने के बाद क्या पीडि़त परिवार कों न्याय मिलता है ? क्या साजा स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था में कोई सुधार देखने को मिल सकता है और यक्ष सवाल यह भी है कि क्या परपोड़ी में अनुपस्थित दोनों डॉक्टरों पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की जायेगी जिससे पीडि़त परिवार और क्षेत्र के लोगो का आक्रोश कम हों सके और क्या परपोड़ी हॉस्पिटल की चरमराई और बिगड़ी व्यवस्था में कोई सुधार देखने कों मिल सकताहैं जिससे लोगो कों बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके ।

RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37

RO. NO 13404/ 37

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





Get Newspresso, our morning newsletter