• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
कोरबा और भी
पुलिसकर्मियों का तबादला, ASI सहित कई अधिकारी प्रभावित, देखें लिस्ट …
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 4 मार्च 2025,  07:40 PM IST

कोरबा। जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसपी द्वारा जारी ट्रांसफर आदेश में चार एएसआई सहित कुल 9 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इस आदेश के तहत कई पुलिसकर्मियों को लाइन से थाने में पोस्टिंग दी गई है।

जारी आदेश के अनुसार, पुलिस विभाग में प्रशासनिक कारणों से इन तबादलों को अंजाम दिया गया है। प्रभावित पुलिसकर्मियों में एएसआई सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।

नए पदस्थापना आदेश के अनुसार, कुछ अधिकारियों को महत्वपूर्ण थानों में जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि कुछ को अन्य विभागों में तैनात किया गया है।

पुलिस विभाग के इस कदम से जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रशासन ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को शीघ्र नई पोस्टिंग पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter