• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
रायपुर और भी
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल सवालों के घेरे में, विधायक सुशांत शुक्ला और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कसा तंज
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 4 मार्च 2025,  11:44 AM IST
  • 87

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को विपक्ष के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। विधायक सुशांत शुक्ला, इंद्र साव और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के सवालों के जवाब में मंत्री बघेल असमंजस में नजर आए। उनकी मदद के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को भी हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन मंत्री लगातार घिरते रहे।

राशन कार्ड घोटाला : एपीएल से बीपीएल में कैसे बदले कार्ड?

प्रश्नकाल की शुरुआत बेलतरा के विधायक सुशांत शुक्ला के सवाल से हुई। विधायक ने मंत्री से पूछा कि जब 2022 से 2025 तक राशन कार्ड का वितरण नहीं हुआ, तो उनके विधानसभा क्षेत्र में 57 नए राशन कार्ड कैसे बने? सुशांत शुक्ला ने आरोप लगाया कि अफसरों ने एपीएल कार्डधारकों के नाम पर फर्जी बीपीएल राशन कार्ड बनाए और दोषी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

मंत्री बघेल ने जवाब में कहा कि एपीएल से बीपीएल कार्ड में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। पहले एपीएल को निरस्त किया गया, फिर पात्रता के अनुसार बीपीएल कार्ड बनाए गए। विधायक सुशांत ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि मप्र के सागर में 1300 फर्जी राशन कार्ड बनाए गए थे, जिन्हें बाद में निरस्त किया गया।

अमानक बारदाना का मामला गरमाया, नेता प्रतिपक्ष ने विधायकों की समिति की मांग की

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के तरेंगा खरीदी केंद्र में अमानक बारदाना का मुद्दा भाटापारा विधायक इंद्र साव ने उठाया। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने खुद अमानक बारदाना पकड़ा था, जिसका वजन मात्र 480 ग्राम निकला। उन्होंने आरोप लगाया कि जूट कारखाना संचालकों को बचाने के लिए विभागीय अधिकारी लीपा-पोती कर रहे हैं।

“मुझे पक्का विश्वास है, बारदाना अमानक है”- डॉ. महंत

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मंत्री से कहा कि जांच के लिए विधायकों की समिति बना दी जाए। स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने मंत्री बघेल को जांच का निर्देश दिया और कहा कि जांच प्रतिवेदन सदन में पेश करें। इस पर डॉ. महंत ने स्पष्ट कहा, “मुझे आशंका नहीं, पक्का विश्वास है कि बारदाना अमानक है।”

स्पीकर ने संभाली कमान, लेकिन विपक्ष का विरोध जारी

मंत्री बघेल की चुप्पी और बार-बार स्पीकर के निर्देशों के बावजूद, विपक्ष ने सदन में हंगामा जारी रखा। विधायकों ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और निष्पक्ष जांच की मांग की।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





Get Newspresso, our morning newsletter