• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
रायपुर और भी
विधानसभा: राज्य में पढ़े लिखे अफसरों के होते हुए एनजीओ से मदद क्यों ले रही सरकार : महंत
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 6 मार्च 2025,  11:46 AM IST
  • 54

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने सवाल उठाया कि काबिल आईएएस अधिकारियों के होते हुए भी सुशासन लाने के लिए एनजीओ की मदद क्यों ली जा रही है। महंत ने कहा कि राज्य में 7 आईएएस अधिकारी एमबीए, 34 अधिकारी एमटेक और बीटेक और 3 अधिकारी अमेरिका से शिक्षित हैं, फिर भी एनजीओ की आवश्यकता क्यों? महंत ने सरकार से पूछा, पिछले एक साल में आपने किस बड़े संस्थान को विकसित किया है? इस सवाल पर सदन में हंगामा मच गया, और विपक्ष ने सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का 'विसियस सर्कल चलता था। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सरकार 'ग्यान (ग्रोथ, यूथ, एग्रीकल्चर, न्यूट्रिशियन) और 'गति (ग्रोथ, एकाउंटेबिलिटी, ट्रांसपेरेंसी, एनोवेशन) के जरिए सुशासन और आर्थिक प्रगति पर काम कर रही है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





Get Newspresso, our morning newsletter