• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
अपराध और भी
बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 26 सितम्बर 2024,  04:08 PM IST
सरगुजा पुलिस ने उसके पति के हत्यारे को बचाने की कोशिश की यहां तक कि जब उसके पति की हत्या हो चुकी थी उसके बाद भी पुलिस उसे चोरी के आरोप में खोज रही थी वहीं उसके घर की कुर्की करने के लिए पत्र तक जारी कर दिया गया था।

सरगुजा । जिले में बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड के मामले में आज मृतक संदीप की पत्नी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला, उसके पति के हत्या मामले में फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में वह अपने दो बच्चों के साथ आत्मदाह कर लेगी।राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा गया है कि सरगुजा पुलिस ने उसके पति के हत्यारे को बचाने की कोशिश की यहां तक कि जब उसके पति की हत्या हो चुकी थी उसके बाद भी पुलिस उसे चोरी के आरोप में खोज रही थी वहीं उसके घर की कुर्की करने के लिए पत्र तक जारी कर दिया गया था। बता दें कि सरगुजा संभाग के अलग-अलग जिलों में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रैली धरना सहित अन्य तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है।बता दें कि सीतापुर थाना क्षेत्र के बेलजोरा गांव में रहने वाले मृतक आदिवासी युवक संदीप लकड़ा तीन महीना से लापता था. परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज की थी. आदिवासी समाज के विरोध प्रदर्शन के बाद मामला दर्ज किया गया था. लगभग तीन महीने बाद संदीप लकड़ा के शव को मैनपाट के ग्राम लुरैना में पानी टंकी के नीचे बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. हाल ही में आदिवासी समाज के आंदोलन को बढ़ता देख आईजी सरगुजा ने सीतापुर थाने के उप?निरीक्षक और आरक्षक को निलंबित किया था।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter