• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
राजनीती और भी
अवैध खनन के विरोध में ग्रामीण विधायक ललित का पुतला फुका
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 20 मार्च 2025,  10:05 PM IST
  • 104
अवैध खनन के विरोध में युवा कांग्रेस ने फुका ग्रामीण विधायक ललित का पुतला

दुर्ग। पूर्व में दिए शिकायतो पर जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही ना करने के विरोध में सौपे आंदोलन के ज्ञापन के तहत जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयंत देशमुख के निर्देशानुसार आज गुरुवार को बाजार चौक अंजोरा (ख) में ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत देशमुख व जिला महासचिव दीपांकर साहू के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने अवैध मुरुम खनन करने वाले सड़क ठेकेदार को संरक्षण देने के आरोप में विधायक ललित चंद्राकर का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमे सैकड़ो युवा कांग्रेसियो ने जबरदस्त नारेबाज़ी के साथ साथ पुतला दहन किया। पुलिस प्रशासन की टिम भी काफ़ी संख्या में उपस्थित रही जहाँ एक पुतले को छीना झपटी में कई टुकड़ो में बट जाने के बाद तत्परता से एक और पुतला निकालकर युवा कांग्रेस नेताओ ने आग फुक दिया और विधायक से ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करवाने या नैतिकता के नाते इस्तीफा देने की बात की। कांग्रेस नेताओ का आरोप है कि सतना- रीवा का ठेकेदार है जिसके लठैत विधायक और SP से बोलकर उठवाने की धमकी देते हैं।

Image after paragraph

 

Image after paragraph

साल भर से गांव के तालाबो, नालों सहित खेतों में बेतहाशा मुरुम चोरी कर सड़क में खपाया जा रहा है। प्रशासन भी भाजपा सरकार के दबाव में कोई कार्यवाही ठेकेदार कंपनी MBPL के विरुद्ध नहीं कर रही है। जिससे क्षेत्र में विधायक और प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश भड़क उठा है। ठेकेदार को संरक्षण इस हद तक प्राप्त है की उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी कोई कार्यवाही ठेकेदार के विरुद्ध कलेक्टर दुर्ग द्वारा नहीं किया जा रहा है जो राजनैतिक दबाव को प्रमाणित करती है। युवा कांग्रेस ने कार्यवाही नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

 

कार्यक्रम में शुभम् देशमुख, ब्लॉक अध्यक्ष पंकज सिंह, आशीष वर्मा हेमंत साहू, सूरज पारधी, पुकेश साहू, करण, रितवेश हरमुख, अजय वर्मा, पप्पू देखमुख, शैलेश देशमुख, कार्तिक देशमुख, मोनू देशमुख, अंकित देशमुख, लिकेश ठाकुर, महेश देशमुख, दीपेश वर्मा, पंकज वर्मा, गोलू साहू, सोमन ठाकुर, मयंक देशमुख, भूपेंद्र देशमुख, दुष्यंत देशमुख, अभिषेक, राहुल, प्रकाश साहू, यश साहू, दीपक निर्मलकर, वैभव केवट, पंकज वर्मा, गौरव देखमुख, तुलाराम,आशीष, ड्रोन देशमुख, विक्की देशमुख, भिरसिघ निषाद, खिलेश्वर निर्मलकर, राजू यादव, गुलशन डिल्लीवार, सुमेन, दुर्गेश, सिद्धार्थ यादव, सौरभ, विमल, धनराज, गोपी निर्मलकर, कमलनारायण देशमुख, पुकेश्वर साहू, जिनेन्द्र साह, दीपक देशमुख, सुरेंद्र कुमार, मिनिकांत,  खिलेश्वर सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter