दुर्ग। अमेरिका प्रवास के दौरान राहुल गांधी द्वारा भारत में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अस्थिरता पैदा करके भारत को नुकसान पहुंचाने वाली विदेशी ताकतों के प्रतिनिधियों से भेंट करने और सिख समाज के धार्मिक प्रतीक पगड़ी और कड़ा को लेकर अमर्यादित और अप्रासंगिक टिप्पणी करके भारतीय लोकतंत्र भारत की सर्वसमावेशी सर्वस्पर्शी संवैधानिक व्यवस्था पर चोट पहुंचाने के साथ-साथ सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुंच जाने के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता गुरुवार की रात्रि 8:30 बजे सिटी कोतवाली थाना पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई राहुल गांधी के कृत्यों पर आपत्ति व्यक्त करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान परस्त भारत विरोधी लोगों के साथ गलबहियाँ कर रहे हैं, वे आतंकियों के समर्थन वाले कार्यक्रम में जाकर खड़े हो जाते हैं, देश को तोड़ने वाली ताकतों से समर्थन मांगते हैं और विदेशी ताकतों से देश के लोकतंत्र में हस्तक्षेप करने की मांग करते हैं। राहुल गांधी देश में आरक्षण और जाति की राजनीति कर एक समाज को दूसरे समाज से खिलाफ भड़काते हैं। राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर आरक्षण को खत्म कर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक छिनने की मंशा जाहिर करते हैं, राहुल गांधी की ऐसे सारे कृत्य गंभीरतम अपराध की श्रेणी में आते हैं अतः भाजपा के आवेदन को स्वीकार कर तत्काल प्रभाव से प्रथम सूचना प्रतिवेदन दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। इस दौरान मौजूद दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि विदेशी धरती पर जाकर राहुल गांधी भारतीय सर्व धर्म समभाव की छवि को बिगाड़ कर विश्व पटल पर सिख समाज को अपमानित करने और भारत की छवि को गलत रूप में प्रस्तुत करने की सोची समझी राजनीतिक साजिश कर रहे हैं। अमेरिका में जम्मू कश्मीर की शांति के खिलाफ विषवमन, आतंकियों की रिहाई, पाकिस्तान से बातचीत, पाकिस्तान के साथ व्यापार और धारा 370 को फिर से लागू करने का समर्थन करते हैं। सिख भाइयों की पगड़ी और कड़े पर विवादास्पद बयान देते हैं। ऐसा करके राहुल गांधी देश की राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अस्थिरता पैदा करके भारत को नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं ऐसे विदेशी नेताओं से मिलकर राहुल गांधी देश के खिलाफ जो टिप्पणियां कर रहे हैं वह देश विरोधी कृत्य है। जिला भाजपा महामंत्री सुरेंद्र कौशिक और जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार पाध्ये ने कहा कि कांग्रेस द्वारा कथित मोहब्बत की दुकान के नाम पर जो प्रोडक्ट बेचा जा रहा है वह जातिवाद का जहर है, वह वैमनस्यता का बीज है, राष्ट्र विरोध का मसला है, देश को बदनाम करने का केमिकल है और देश को तोड़ने का हथौड़ा है। विदेशी नेताओं से मिलकर राहुल गांधी देश के खिलाफ जो टिप्पणियां कर रहे हैं, यह देश विरोधी कृत्य है, भारतीय समाज में वैमनस्यता फैलाने का गंभीर अपराध राहुल गांधी ने किया है। राहुल गांधी के बयानों पर संज्ञान लेते हुए दुर्ग सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विजय कुमार ने राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध कायम करते हुए एफआईआर दर्ज की। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सिटी कोतवाली थाना पहुंचे, जिनमे प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, विधायक गजेन्द्र यादव, जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्ये, के एस चौहान, अरविंदर खुराना, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, आईटी सेल जिला सहसंयोजक विनय महोबिया, मंडल भाजपा अध्यक्ष विजय ताम्रकार, मदन वाढई, सुनील अग्रवाल , मंडल महामंत्री आसिफ अली, नरेश शर्मा, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक धर्मेन्द्र यादव, अबीर गोयल, सह संयोजक उदय शंकर त्रिपाठी, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ. आदर्श त्रिवेदी, रजा खोखर, मनोज अग्रवाल, राहुल पंडित, भोमराज जैन, नरेश तेजवानी, डा. देवनारायण तांडी, महेंद्र चोपड़ा, शुभम साहू, अजय ब्रह्मभट्ट, महेश जैन, ध्रुव सचदेव, ताम्रध्वज साहू, रितेश जैन, प्रमोद नामदेव, पुरुषोत्तम मटियारा, वीरेंद्र तन्ना, दीपक सिन्हा, किशोर त्रेहान, नीरज, चरणजीत सिंग, सिंगारा सिंग, राहुल दीक्षित, उत्तम साहू, खिलेश यादव, जाकिर खोखर शामिल रहे।
ज्वाला प्रसाद अग्रवाल, कार्यालय शाप न. 2 संतोषी मंदिर परिसर,गया नगर दुर्ग , छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
+91 99935 90905
amulybharat.in@gmail.com
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 49001
Copyright © Amuly Bharat News ©2023-24. All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment