• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
पानी सप्लाई बाधित होने से रोकने पुलगांव नाला में उतरी पौंड क्लीनर मशीन
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 23 मार्च 2025,  06:22 AM IST
  • 493
पानी सप्लाई बाधित होने से रोकने पुलगांव नाला में उतरी पौंड क्लीनर मशीन

:-महापौर श्रीमती अल्का बाघमार मशीन पर सवार होकर किया निरीक्षण जलकुंभी व कचड़ा क्लीन करने के दिए निर्देश:

दुर्ग/ नगर Image after paragraph निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज शिवनाथ नदी इंटकवेल के पंप हाऊस में पुलगांव नाला से बहकर आने वाली जलकुंभी व झिल्ली पन्नी फंसने के कारण हमेशा पेयजल आपूर्ति बाधित होती है इसे रोकने नगर निगम द्वारा लगभग 1 करोड़ 48 लाख की लागत से पौंड क्लीनर मशीन खरीदी गई है जिसका निगम के जल गृह विभाग द्वारा आज विश्व जल दिवस के मौके पर सदुपयोग करते हुए वृहद नाला सफाई अभियान कार्य आरंभ कर दिया है जिसकी शुरुआत करने महापौर श्रीमती अल्का बाघमार स्वयं अपने एमआईसी सदस्यों के साथ शिवनाथ नदी पहुंची और पूजा अर्चना के पश्चात पौंड क्लीनर मशीन में सवार होकर नदी में जमे जलकुंभियो का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सफाई अभियान नियमित चलाकर पुलंगाव नाला में भरे पूरे कचरे व जलकुंभी को क्लीन करने के निर्देश दिए इस दौरान जलकार्य विभाग प्रभारी श्रीमती लीना दिनेश देवांगन,लोककर्म प्रभारी देवनारायण चंद्राकर विद्युत यांत्रिकी विभाग प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकार एमआईसी सदस्य मनीष साहू,श्रीमती शशि साहू श्रीमती हर्षिका जैन कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम गिरीश दीवान,सहायक अभियंता मोहित मरकाम जल गृह निरीक्षक नारायण ठाकुर पूर्व पार्षद चमेली साहू,द्वारिका साहू ,संभव जैन,दीपक सिन्हा सहित निगम कर्मचारी मौजूद थे।इस अवसर पर महापौर अल्का बाघमार ने कहा कि यह शहर की जनता के लिए बड़ी उपलब्धि है पुलगांव नाला की कई वर्षो से सफाई नहीं हुई है इसमें जमे जलकुंभी व कचरे के कारण आए दिन इंटकवेल के सम्प मशीनों में कचड़ा फंस जाते है जिससे फिल्टर प्लांट तक पानी नहीं पहुंचने के कारण शहर में हमेशा गंभीर जल संकट की स्थिति निर्मित होती है और बरसात के दिनो मे तो स्थिति और भी खराब हो जाती है इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश में केवल दुर्ग में ही यह मशीन खरीदने राशि मिली थी जिसका सही सदुपयोग किया जा रहा है।Image after paragraph

 

उल्लेखनीय है कि निगम में आए दिन पानी सप्लाई बाधित होती रही है इसके स्थाई निदान के लिए दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव की बड़ी पहल पर राज्य शासन की ओर से नगर निगम को पौंड क्लीनर मशीन खरीदने लगभग 1 करोड़ 48 लाख की राशि प्राप्त हुई थी और अब मशीन के नाले में उतरने व सफाई कार्य चालू होने से निगम के जल गृह विभाग ही नही आम नागरिकों में भी राहत की उम्मीद देखी जा रही है ईस भारी भरकम पौंड क्लीनर मशीन को नदी में उतारने एक दिन पूर्व काफी मशक्कत करनी पड़ी मौके पर स्वयं जलगृह प्रभारी लीना दिनेश देवांगन व अधिकारी मौजूद रहकर अपनी निगरानी में रात्रि में ही दो क्रेन मशीन के जरिए महमरा घाट से सफाई मशीन नदी में उतारी गई ताकि आज से नाला सफाई प्रारंभ हो सके इस मशीन से पुलगांव नाला में लंबी दूरी तक सफाई की जाएगी जिससे न केवल नदी कचरे से मुक्त होंगी बल्कि दुर्ग भिलाई शहर की जीवन दायिनी शिवनाथ नदी भी प्रदूषण से सुरक्षित होंगी।

RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39

RO. NO 13404/ 39

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 39
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 39
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 39
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 39
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





Get Newspresso, our morning newsletter