• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
रायपुर और भी
पुलिस की लापरवाही से गई जान, मौत के बाद ही दर्ज हुआ केस
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 25 मार्च 2025,  02:36 PM IST
  • 125
पुलिस की लापरवाही से गई जान: शिकायत दर्ज कराने गई महिला को भगाया, मौत के बाद ही दर्ज हुआ केस महिला को बार-बार भगाती रही पुलिस साधना टोडर 14 मार्च को पुलिस थाने पहुंची, लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। 15 मार्च को जब वह फिर शिकायत लेकर गई, तो दोबारा उसे टाल दिया गया। इस लापरवाही से टूट चुकी साधना ने उसी दिन फिनाइल पी लिया। 11 दिन तक इलाज के बाद आखिरकार उसकी मौत हो गई।

पुलिस की लापरवाही से गई जान: शिकायत दर्ज कराने गई महिला को भगाया, मौत के बाद ही दर्ज हुआ केस

रायपुर // देवपुरी में अपने नाबालिग बेटे के साथ हुई मारपीट और जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज कराने पहुंची साधना टोडर को टिकरापारा पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। जब पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया, तो निराश और डरी हुई महिला ने जहर पी लिया। इलाज के दौरान 23 मार्च को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस हरकत में आई और उसी केस में 16 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली, जिसे पहले नजरअंदाज कर दिया गया था।

महिला को बार-बार भगाती रही पुलिस

साधना टोडर 14 मार्च को पुलिस थाने पहुंची, लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। 15 मार्च को जब वह फिर शिकायत लेकर गई, तो दोबारा उसे टाल दिया गया। इस लापरवाही से टूट चुकी साधना ने उसी दिन फिनाइल पी लिया। 11 दिन तक इलाज के बाद आखिरकार उसकी मौत हो गई।

सीएसपी का बचाव, थानेदार लापता

पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश देवांगन ने दावा किया कि महिला ने कोई आवेदन नहीं दिया था। वहीं, जब थानेदार विनय बघेल से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो स्टाफ ने बताया कि वह छुट्टी पर हैं।

मोहल्ले में आक्रोश, विरोध के बाद कार्रवाई

महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। थाने में विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 आरोपियों को हिरासत में लिया। लेकिन सवाल अब भी उठ रहे हैं कि अगर पुलिस पहले ही शिकायत दर्ज कर लेती, तो क्या साधना की जान बच सकती थी?


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





Get Newspresso, our morning newsletter