• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
रायपुर और भी
डेढ़ साल से अटका रायपुर-अभनपुर रेलवे ट्रैक, 30 मार्च को पीएम मोदी कर सकते हैं शुभारंभ
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 25 मार्च 2025,  02:33 PM IST
  • 203
डेढ़ साल से अटका रायपुर-अभनपुर रेलवे ट्रैक, 30 मार्च को पीएम मोदी कर सकते हैं शुभारंभ

 

रायपुर-नवा रायपुर-अभनपुर के बीच नई रेलवे लाइन का निर्माण दो साल पहले पूरा हो चुका है, और रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा एक साल पहले 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का सफल ट्रायल भी किया जा चुका है। डेढ़ साल पहले रेलवे आयुक्त ने ट्रेन परिचालन को हरी झंडी दे दी थी, लेकिन अब तक इस रूट पर ट्रेन नहीं चलाई गई।

तीन बार उद्घाटन की तैयारी, लेकिन ट्रेन नहीं चली

पिछले डेढ़ साल में रेलवे अफसर तीन बार ट्रेन चलाने की तैयारी कर चुके हैं। यहां तक कि मेमू ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया, लेकिन अंतिम क्षणों में परिचालन रोक दिया गया। तीन महीने पहले रेलवे बोर्ड को ट्रेन संचालन की अनुमति के लिए पत्र भी भेजा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।

30 मार्च को पीएम कर सकते हैं शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर-बिल्हा में आधा दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करेंगे। इसी दौरान रेलवे अफसर रायपुर-अभनपुर ट्रेन को भी शुरू करने की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है कि पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे या नहीं।

स्टेशन में मामूली सुधार के निर्देश

बुधवार को डीआरएम अफसरों ने नवा रायपुर के सीबीडी स्टेशन का निरीक्षण किया और एनआरडीए अधिकारियों को कुछ सुधार कार्यों के निर्देश दिए। अगर मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू होता है, तो यात्री महज 10 रुपए में रायपुर से नवा रायपुर तक का सफर कर सकेंगे।

स्टेशन निर्माण में देरी बनी रोड़ा

नवा रायपुर में यात्री ट्रेन का परिचालन दिसंबर 2023 में शुरू होना था, क्योंकि मंदिर हसौद से अभनपुर तक रेलवे ट्रैक तैयार हो चुका था। लेकिन एनआरडीए द्वारा समय पर स्टेशन का निर्माण नहीं किए जाने के कारण ट्रेन परिचालन में देरी हुई। अब देखना यह होगा कि 30 मार्च को ट्रेन चलाने की यह कोशिश सफल होती है या फिर इसे एक और बार टाल दिया जाएगा।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





Get Newspresso, our morning newsletter