• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
जरा हट के और भी
धमतरी की तीन बहनों ने गुल्लक तोड़कर शिक्षा के लिए दान किए 15,810 रुपए
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 25 मार्च 2025,  02:25 PM IST
  • 296
धमतरी की तीन बहनों ने गुल्लक तोड़कर शिक्षा के लिए दान किए 15,810 रुपए

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कर्मा जयंती के अवसर पर तीन बहनों ने अनुकरणीय पहल की है। खुशिका साहू (कक्षा 4), गरिमा साहू (कक्षा 6) और झलक साहू (कक्षा 8) ने अपने गुल्लक में जमा किए गए 15,810 रुपए जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए दान कर दिए।

माता-पिता को सरप्राइज़ देने के लिए जोड़े थे पैसे

धमतरी जिले के भैसमुंडी मगरलोड गांव की इन तीन बहनों ने अपने माता-पिता की 15वीं शादी की सालगिरह को यादगार बनाने के लिए गुल्लक में पैसे इकट्ठे किए थे।

  • उनका इरादा माता-पिता को उपहार देने और एक छोटी पार्टी करने का था।

  • जब उनके माता-पिता रंजीता साहू और तुमनचंद साहू को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने बेटियों को दान और समर्पण का महत्व समझाया।

  • इसके बाद तीनों बहनों ने अपने गुल्लक के पैसे जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए दान करने का फैसला किया।

सीएम को भेंट किए गुल्लक के पैसे

तुमनचंद साहू ने बेटियों को प्रेरित किया कि वे "मां कर्मा प्रतिभा प्रोत्साहन समिति" के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में योगदान दें। इसके तहत रायपुर के कर्मा धाम में आयोजित कार्यक्रम में तीनों बहनों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को 15,810 रुपए भेंट किए।

प्रेरणादायक उदाहरण बनीं तीनों बहनें

इस अनूठी पहल ने साबित कर दिया कि सच्ची खुशी केवल खुद के लिए खर्च करने में नहीं, बल्कि दूसरों की मदद करने में भी है। इन बच्चियों की यह प्रेरणादायक सोच समाज में एक मिसाल बन गई है।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter