• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
भोपाल और भी
सिंगरौली बस स्टैंड में भीषण हादसा: आग में जिंदा जला क्लीनर, दो बसें खाक
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 25 मार्च 2025,  02:22 PM IST
  • 749
24 वर्षीय हरीश पनिका छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफ नगर का रहने वाला था जो हादसे में जिन्दा जल गया

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में सोमवार (24 मार्च) देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। बस स्टैंड पर खड़ी दो बसों में अचानक आग भड़क गई, जिसमें एक क्लीनर की जिंदा जलने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों बसें जलकर राख हो चुकी थीं।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार, सिंगरौली बस स्टैंड पर विजय ट्रैवल्स और सिद्दीकी बस सर्विस की बसें पास-पास खड़ी थीं। रात 12 बजे विजय ट्रैवल्स की बस में अचानक आग लग गई, जो पास में खड़ी सिद्दीकी बस तक फैल गई।

बस में ड्राइवर जाहिद खान, कंडक्टर काशी पटेल और क्लीनर हरीश पनिका सो रहे थे। आग की लपटों के बीच कंडक्टर काशी की नींद खुली तो उसने बचने के लिए आवाज लगाई।

  • ड्राइवर जाहिद और कंडक्टर काशी किसी तरह बाहर निकल गए, लेकिन हरीश बाहर नहीं आ पाया और बस में ही जिंदा जल गया।

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

कौन था मृतक हरीश पनिका?

  • 24 वर्षीय हरीश पनिका छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफ नगर का रहने वाला था

  • उसकी साल 2023 में शादी हुई थी, लेकिन अभी कोई संतान नहीं थी।

शराब पीने के बाद सो गए थे तीनों कर्मचारी

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विजय ट्रैवल्स की बस छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के लिए चलती थी।

  • सोमवार रात करीब 9 बजे बस अंबिकापुर से बैढ़न पहुंची और स्टैंड में खड़ी थी।

  • बस के स्टाफ जाहिद, काशी और हरीश ने शराब पी और फिर रात 11 बजे खाना खाकर सो गए।

  • रात 12 बजे अचानक आग लग गई।

  • पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन सुबह 4 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।

आग कैसे लगी? पुलिस कर रही जांच

अब तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

  • पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के पीछे की वजह की जांच कर रही है।

  • शुरुआती अंदाजा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट, ज्वलनशील पदार्थ, या किसी चिंगारी के कारण आग लगी होगी।

इस हादसे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।

RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37

RO. NO 13404/ 37

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter