• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
रायपुर और भी
CBI रेड के बाद गरमाई सियासत: भूपेश बघेल के घर से जब्त दस्तावेज, कांग्रेस ने लगाया साजिश का आरोप
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 26 मार्च 2025,  08:30 PM IST
  • 210
CBI रेड के बाद गरमाई सियासत: भूपेश बघेल के घर से जब्त दस्तावेज, कांग्रेस ने लगाया साजिश का आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर CBI की करीब साढ़े 11 घंटे तक चली रेड के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। जांच एजेंसी की तीन गाड़ियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच लाल कपड़ों में लिपटे दस्तावेज जब्त किए, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन खत्म किया।

CBI की दस्तावेज लाने पर कांग्रेस ने जताया शक

CBI की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि अधिकारी बाहर से कूटरचित (फर्जी) दस्तावेज लेकर आए और इसी आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने CBI अधिकारियों से बैग खोलकर दस्तावेज दिखाने की मांग भी की, लेकिन टीम बिना जवाब दिए वहां से रवाना हो गई।

'राजनीति से प्रेरित है कार्रवाई' – कांग्रेस का पलटवार

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल जब भी राष्ट्रीय राजनीति में मजबूत होते हैं, उनके खिलाफ एजेंसियों की कार्रवाई शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा, "जब वे AICC महासचिव और पंजाब प्रभारी बने, तब ED ने दबिश दी। अब गुजरात में कांग्रेस अधिवेशन से ठीक पहले उन्हें ड्राफ्टिंग कमेटी में जगह मिली, तो CBI की एंट्री हो गई।"

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने भी इस कार्रवाई को 'राजनीतिक द्वेष' करार देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि यह कोई संयोग नहीं, बल्कि विपक्षी नेताओं को दबाने की सोची-समझी साजिश है।

CBI की निष्पक्षता पर उठे सवाल!

CBI रेड के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि यह लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश है। अब सवाल यह उठता है कि क्या यह जांच वाकई घोटाले से जुड़ी है या फिर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का नतीजा?

CBI के जब्त दस्तावेजों में क्या है, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा, लेकिन फिलहाल छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस रेड के बाद नया मोड़ आ गया है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





Get Newspresso, our morning newsletter