• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
देश विदेश और भी
KKR की दमदार वापसी: क्विंटन डी कॉक की तूफानी पारी से राजस्थान पर 8 विकेट से जीत
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 26 मार्च 2025,  11:19 PM IST
  • 125
KKR की दमदार वापसी: क्विंटन डी कॉक की तूफानी पारी से राजस्थान पर 8 विकेट से जीत

गुवाहाटी। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL-18 में जीत का खाता खोल लिया है। बुधवार को खेले गए मुकाबले में KKR ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराया। इस जीत के हीरो रहे क्विंटन डी कॉक, जिन्होंने नाबाद 97 रनों की विस्फोटक पारी खेली और लगातार दो छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई

राजस्थान का कमजोर प्रदर्शन, कोलकाता का दमदार चेज

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 151 रन ही बना सकी। ध्रुव जुरेल (33), यशस्वी जायसवाल (29) और कप्तान रियान पराग (25) ने कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन KKR की धारदार गेंदबाजी के सामने राजस्थान के बैटर टिक नहीं पाए।

कोलकाता के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन:

  • हर्षित राणा – 2 विकेट

  • वैभव अरोड़ा – 2 विकेट

  • मोईन अली – 2 विकेट

  • वरुण चक्रवर्ती – 2 विकेट

डी कॉक के बल्ले से निकली जीत की गूंज

152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की टीम ने 17.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। क्विंटन डी कॉक ने 97 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि अंगकृष रघुवंशी ने 22 रन बनाकर उनका शानदार साथ दिया

KKR की जीत से टूर्नामेंट में नया मोड़

कोलकाता की यह जीत टीम के लिए टूर्नामेंट में नई ऊर्जा लेकर आई है। अब सवाल यह है कि क्या यह चैंपियन टीम आगे भी अपनी लय बरकरार रख पाएगी या अन्य टीमें इसे चुनौती देंगी?


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter