• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
मध्य प्रदेश और भी
फुड कार्निवल में उमड़ा सैलाब
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 29 मार्च 2025,  08:11 PM IST
  • 288
फुड कार्निवल में उमड़ा सैलाब, हाउजी में मनीषा चौरड़िया ने जीती गोल्ड रिंग, गृहणियों को आगे बढ़ाने की पहल को मिला अच्छा प्रतिसाद

बालाघाट। 27 मार्च को एक निजी हॉटल में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास की महिलाओं ने क्लाउड किचन को बढ़ावा देने और गृहणियों को आगे बढ़ाने की मंशा से आयोजित किए गए फुड कार्निवल को लोगो का भारी प्रतिसाद मिला।
दिवास अध्यक्ष रोटे. पूनम सचदेव और सचिव रोटे. श्रद्धा वैद्य ने बताया कि फुड कार्निवल का आयोजन चेयरपर्सन गीता सचदेव और चारू जैन के निर्देशन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्निवल में गृहणियों के 30 फुड स्टॉल के साथ ही 20 व्यवसायिक स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने सहभागिता कर आयोजन की लुत्फ उठाया और इसकी सराहना की। खास बात यह रही कि फुड कार्निवल में सिंधी, पंजाबी, मारवाड़ी, गुजराती और महाराष्ट्रीयन फुड के टेस्ट ने आयोजन को चार चांद लगा दिए। जिसमें बच्चो के गेम्स के साथ ही हाउजी गेम का आयोजन किया गया। जिसमें बम्फर पुरस्कार के रूप में गोल्ड रिंग की विजेता बनी मनीषा चौरड़िया। जिसे अतिथियों एएसपी विजय डाबर, एसीपी रश्मि डाबर और सीएसपी वैशालीसिंह के हस्ते फुड कार्निवल का शुभारंभ किया गया। जबकि हाउजी की विजेता को अतिथि डॉ. श्रेयांस जैन, डॉ. अमिषा जैन, सरला जैन, पूर्वी दखनानी और कोमल दखनानी के हस्ते गोल्ड रिंग देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को भी आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में दिवास रोटे. दिव्या वैद्य, मेघा चोपड़ा, रीतु माहेश्वरी, श्रृति तिवारी, हेमा वाधवानी, पूजा अग्रवाल, स्नेहा वैद्य, दिप्ती जैन, गुलशन माहेश्वरी, सिल्की लोढ़ा, मिनल जैन, माधुरी जैन, प्रिती जैन, नर्मता कांकरिया, किर्ती बोथरा, स्वीटी वैद्य, अंकिता वैद्य, सुरभी काडरा सहित अन्य उपस्थित थे।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter