• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
जशपुर और भी
भाजपा राज में मिशनरियों के हौसले बुलंद? नर्सिंग कॉलेज में छात्रा पर धर्मांतरण का दबाव
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 5 अप्रैल 2025,  09:42 AM IST
  • 440
मिशनरी कॉलेज में हिंदू छात्रा पर धर्मांतरण का दबाव, बजरंग दल ने प्रशासन को दी सड़कों पर उतरने की चेतावनी"

जशपुरनगर। जशपुर जिले के कुनकुरी स्थित हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत एक छात्रा द्वारा धर्मांतरण के लिए दबाव बनाए जाने का गंभीर आरोप लगाया गया है। यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। छात्रा के समर्थन में बजरंग दल सामने आया है और कॉलेज की मान्यता तत्काल रद्द कर उसे बंद करने की मांग की गई है।Image after paragraph

बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव ने शुक्रवार को पीड़ित छात्रा अमीषा बाई से मुलाकात की। अमीषा, जो कि बेहराटोली, कुनकुरी की निवासी है, ने बताया कि वह हिंदू धर्म को मानती है और नर्सिंग कोर्स के अंतिम वर्ष की छात्रा है। उसके अनुसार, कॉलेज की प्राचार्य सिस्टर विंसी जोसेफ ने कई बार उसे ईसाई धर्म अपनाने और नन बनने का प्रस्ताव दिया। साथ ही, विदेश में नौकरी और अच्छे वेतन का लालच भी दिया गया।

अमीषा ने आरोप लगाया कि प्रस्ताव ठुकराने के बाद से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। एक साल पहले उसे छात्रावास से बाहर कर दिया गया और अब उस पर अनुशासनहीनता और अनुपस्थित रहने जैसे आरोप लगाए जा रहे हैं।

बजरंग दल के जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि कॉलेज की मान्यता रद्द नहीं की गई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे हजारों समर्थकों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की भूमिका अब महत्वपूर्ण हो गई है। अभी तक कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





Get Newspresso, our morning newsletter