• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
रायपुर और भी
पंडरी के शिवम शो रूम में 30 लाख की चोरी का खुलासा: सेल्समैन निकला मास्टरमाइंड, 4 आरोपी गिरफ्तार
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 7 अप्रैल 2025,  09:41 AM IST
  • 161
ईद की रात बुर्का पहनकर की 30 लाख की चोरी, पैर टूटने से पकड़ा गया मास्टरमाइंड सेल्समैन

रायपुर। पंडरी स्थित श्री शिवम शो रूम में 30 लाख की बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि चोरी की साजिश शो रूम के ही सेल्समैन ने रची थी। आरोपी सेल्समैन राजेश टंडन चोरी के बाद रस्सी से उतरते समय गिर पड़ा, जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। इसी चोट ने पुलिस को चोरों तक पहुंचा दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेश टंडन (26), मूलतः बलौदाबाजार का निवासी है और वर्तमान में मोवा आदर्श नगर में किराए से रहता है। वह श्री शिवम शो रूम में टाइटन घड़ी काउंटर पर काम करता था। कर्ज में डूबे राजेश ने पैसे की तंगी के चलते अपने मामा प्रेम बघेल (32) से योजना साझा की। इसके बाद प्रेम ने राजनांदगांव निवासी मोहनीश श्रीवास्तव और संतोषी नगर निवासी सुरेश दीवान को भी इसमें शामिल कर लिया।

चारों ने चोरी से चार दिन पहले शो रूम के सामने चाय की दुकान पर बैठकर पूरी प्लानिंग की। ईद के दिन राजेश ने बुर्का पहनकर रात 10 बजे शो रूम में प्रवेश किया और ग्राहक की तरह घूमते हुए चेंजिंग रूम में छिप गया। दुकान बंद होने के बाद वह काउंटर में छुपा रॉड और रस्सी निकालकर दराज तोड़ी और 30 लाख रुपये निकाल लिए। चौथी मंजिल से रस्सी के सहारे नीचे उतरते वक्त वह गिर गया और उसका पैर टूट गया।

शो रूम के बाहर सुरेश मोपेड पर उसका इंतजार कर रहा था। दोनों पंडरी बस स्टैंड पहुंचे जहां प्रेम और मोहनीश कार में मौजूद थे। पैसा लेकर वे फरार हो गए। बाद में तीनों ने आपस में रकम बांट ली — राजेश ने 15 लाख, प्रेम और मोहनीश ने 7.5-7.5 लाख बांटे। सुरेश को कुछ नहीं मिला, उसे ढाई लाख देने का वादा था।

पुलिस को CCTV फुटेज में एक संदिग्ध बुर्काधारी युवक लंगड़ाता हुआ दिखा। पूछताछ के दौरान राजेश के पैर की चोट देखकर पुलिस को शक हुआ। हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सब कुछ कबूल कर लिया। पुलिस ने 16.90 लाख रुपये, एक कार, मोपेड और बाइक बरामद की है। बाकी रकम आरोपियों ने खर्च कर दी थी।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter