• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
रायपुर और भी
रायपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर भिड़ीं सहेलियां, युवती के घर घुसकर की जमकर मारपीट
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 7 अप्रैल 2025,  11:59 AM IST
  • 209
रायपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर भिड़ीं सहेलियां, युवती के घर घुसकर की जमकर मारपीट

रायपुर। खम्हारडीह थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ छह लड़कियों ने अपनी एक सहेली के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। यह पूरा मामला कथित रूप से एक युवक को लेकर हुए आपसी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी लड़कियां एक युवती को उसके ही घर में सोफे पर बैठाकर थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही हैं। युवती को गाली-गलौज करते हुए बाल पकड़कर खींचा गया और बाथरूम से जबरन निकालकर पीटा गया।

रायपुर के खम्हारडीह थाना इलाके स्थित घर में घुसकर युवती से मारपीट करती हुई लड़कियां।

चार साल पुरानी दोस्ती, सात साल से रायपुर में काम कर रही पीड़िता

पीड़िता रहनुमा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। वह रायपुर में पिछले सात वर्षों से फैशन डिजाइनर के रूप में काम कर रही है और भावना नगर में किराए के मकान में रहती है। उसने बताया कि आरोपी लड़कियों से उसकी चार साल पुरानी दोस्ती थी।

3 अप्रैल की शाम को कोमल नामक सहेली का फोन आया कि वह कुछ काम से आ रही है। जब रहनुमा नहा रही थी, तभी उसकी दूसरी सहेली ने दरवाजा खोला और कोमल समेत अलीशा, अलीशा एम, दिव्या, मंजू और रानी घर में घुस आईं। आरोप है कि उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर रहनुमा को बाहर खींचा और उसकी बेरहमी से पिटाई की।

कैश और गहने गायब, iPhone भी तोड़ा

मारपीट के दौरान आरोपियों ने रहनुमा का iPhone जमीन पर पटककर तोड़ दिया। साथ ही उसके घर से लगभग 30 हजार रुपए नकद, पांच सोने की अंगूठियाँ और एक सोने की चेन भी गायब हैं।

लड़कियों ने युवती के घर में घुसकर उसे सोफे में बैठाकर तमाचे जड़े।

लड़कियों ने युवती के घर में घुसकर उसे सोफे में बैठाकर तमाचे जड़े।

मोबाइल बंद कर फरार आरोपी, पुलिस ने दर्ज की FIR

घटना के बाद सभी आरोपी लड़कियों ने अपने मोबाइल बंद कर दिए हैं और फरार हो गई हैं। एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और सभी एंगल्स से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

प्रेम संबंध बना झगड़े की वजह

पुलिस सूत्रों के अनुसार, विवाद की जड़ एक युवक है जिससे कथित तौर पर किसी एक लड़की का ब्रेकअप हो चुका था। उसके बाद भी युवक की निजी जिंदगी में दखल देने को लेकर अन्य लड़कियों में विवाद हुआ। हालांकि पुलिस इस घटना के पीछे आपसी मनमुटाव को भी एक कारण मान रही है।

आरोपी लड़कियां अपना मोबाइल बंदकर फरार हो गई हैं।

आरोपी लड़कियां अपना मोबाइल बंदकर फरार हो गई हैं।

बताया जा रहा है कि वारदात के बाद घर से कैश और गोल्ड की अंगूठी, चेन भी गायब है।

 

RO. NO 13220/ 66

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 66
456220420251512441007016220.webp
14101042025090041img-20241016-wa0005.jpg
RO. NO 13220/ 66
69422042025151448d_getfile.jpeg
277060520251523291545df7a-c85d-4cc8-ac8f-fcb31505bae4.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter