• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
अपराध और भी
कवर्धा जिले के बिरनपुर में चाकूबाजी, 1 की मौत 4 घायल
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 27 सितम्बर 2024,  12:27 PM IST
कवर्धा जिले के बिरनपुर में एक से एक बड़ी खबर सामने आई है. बाजार-भाटा में चाकूबाजी की घटना में 1 की मौत और 4 लोगों की घायल हो गए हैं. फिलहाल घायलों को लोहारा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बिरनपुर में एक से एक बड़ी खबर सामने आई है. बाजार-भाटा में चाकूबाजी की घटना में 1 की मौत और 4 लोगों की घायल हो गए हैं. फिलहाल घायलों को लोहारा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान रोहित साहू (42 वर्ष) है. मामले में पुलिस ने बताया कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने कई लोगों पर हमला चाकू से कर दिया. पूरी घटना विकासखण्ड सहसपुर लोहारा के बाजार चारभाटा चौकी अंतर्गत ग्राम बिरनपुर की है. इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में ट्वीट कर गृह मंत्री विजय शर्मा पर निशाना साधा है. आपको बता दें, 12 अप्रैल 2023 को बिरनपुर गांव में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी, जब भुवनेश्वर साहू नामक युवक की उपद्रवियों द्वारा हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में भारी हिंसा भड़क उठी, जिसमें दो मुस्लिम व्यक्तियों की भी हत्या हुई. बिरनपुर हिंसा के बाद पुलिस ने एक पक्ष के खिलाफ की गई कार्रवाई के कारण प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ असंतोष बढ़ने लगा. इस घटना ने छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके परिणामस्वरूप भाजपा की सरकार बनी. भाजपा ने इस हिंसा में मारे गए भुवनेश्वर साहू के पिता, ईश्वर साहू, को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया, और वे चुनाव जीतकर विधायक बने. अब, भाजपा सरकार में हुई इस चाकूबाजी की घटना पर विपक्षी कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार को अपराधों के खिलाफ विफल साबित करने की कोशिश कर रही है.


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter