• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
रायपुर और भी
छत्तीसगढ़ की पंचायतों की स्थिति चिंताजनक: पंचायत उन्नति सूचकांक में ज्यादातर पंचायतें 'आकांक्षी' श्रेणी में
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 12 अप्रैल 2025,  09:42 PM IST
  • 176
छत्तीसगढ़ की पंचायतों की स्थिति चिंताजनक: पंचायत उन्नति सूचकांक में ज्यादातर पंचायतें 'आकांक्षी' श्रेणी में छत्तीसगढ़ के लिए चेतावनी का संकेत रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ की पंचायतों की स्थिति सरकार के लिए चेतावनी का संकेत है। राज्य सरकार को पंचायत स्तर पर योजना निर्माण, संसाधनों के सही उपयोग और जनसहभागिता बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

नई दिल्ली/ रायपुर   पंचायती राज मंत्रालय द्वारा पहली बार जारी की गई पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) की रिपोर्ट ने देश की ग्राम पंचायतों की समग्र प्रगति की सच्चाई सामने रख दी है। रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ की पंचायतों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। राज्य की अधिकतर पंचायतें 'आकांक्षी' श्रेणी में आती हैं, जो कि विकास की दौड़ में पिछड़ने का संकेत देती हैं।

9 मानकों पर हुआ आंकलन
यह रिपोर्ट 9 प्रमुख विकास मानकों के आधार पर तैयार की गई है — जिनमें गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, बाल कल्याण, जल और स्वच्छता, हरित विकास, आत्मनिर्भरता, न्याय, सुशासन और महिला सशक्तिकरण जैसे पहलू शामिल हैं।

देश की तस्वीर भी उत्साहजनक नहीं
बेसलाइन रिपोर्ट के अनुसार, देश की 62% पंचायतों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। हालांकि गुजरात और तेलंगाना जैसे राज्य इस सूचकांक में बेहतर प्रदर्शन करते नजर आए हैं। गुजरात की 13,781 और तेलंगाना की 10,099 पंचायतें बेहतर श्रेणी में दर्ज की गई हैं।

PAI से मिलेगी नीति निर्धारण में मदद
पंचायत उन्नति सूचकांक ग्रामीण क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति को वैश्विक विकास लक्ष्यों से जोड़ते हुए, नीति-निर्धारकों को स्थानीय स्तर पर समग्र विकास की दिशा तय करने में मदद करता है।

छत्तीसगढ़ के लिए चेतावनी का संकेत
रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ की पंचायतों की स्थिति सरकार के लिए चेतावनी का संकेत है। राज्य सरकार को पंचायत स्तर पर योजना निर्माण, संसाधनों के सही उपयोग और जनसहभागिता बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter