• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 109452 आवेदन प्राप्त हुए
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 12 अप्रैल 2025,  10:30 PM IST
  • 136
सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 109452 आवेदन प्राप्त हुए

 मांग के 106421 आवेदन एवं शिकायत के 3031 आवेदन प्राप्त हुए
दुर्ग।
 सुशासन तिहार के प्रथम चरण जिले में आज संपन्न हुआ। सुशासन तिहार समस्याओं का समाधान है। प्रथम चरण 08 से 11 अप्रैल तक आम जनता से समस्या संबंधी आवेदन लिये गये। द्वितीय चरण में आवेदनों का निराकरण एवं तृतीय चरण 05 से 31 मई 2025 समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुशासन तिहार को लेकर ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। सुशासन तिहार के प्रथम चरण 08 से 11 अप्रैल 2025 तक कुल 109452 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 106421 मांग व 3031 आवेदन शिकायत से संबंधित है। 
सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत जिला कार्यालय में 305 जिसमें 201 मांग एवं 104 शिकायत, जिला पंचायत दुर्ग में 20 जिसमें 13 मांग एवं 07 शिकायत, नगर पालिक निगम दुर्ग में 2928 जिसमें 2588 मांग एवं 340 शिकायत, नगर पालिक निगम भिलाई में 1549 जिसमें 1149 मांग एवं 400 शिकायत, नगर पालिक निगम रिसाली में 1131 जिसमें 942 मांग एवं 189 शिकायत, नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा में 632 जिसमें 521 मांग एवं शिकायत 111, नगर पालिक परिषद अहिवारा में 326 जिसमें 284 मांग एवं 42 शिकायत, नगर पालिक परिषद कुम्हारी में 990 जिसमें 885 मांग एवं 105 शिकायत, नगर पालिक परिषद जामुल में 390 जिसमें 366 मांग एवं 24 शिकायत, नगर पंचायत धमधा में 1277 जिसमें 1250 मांग एवं 27 शिकायत,

Image after paragraph

नगर पंचायत पाटन में 724 जिसमें 652 मांग एवं 72 शिकायत, नगर पंचायत उतई में 3117 जिसमें 3075 मांग एवं 42 शिकायत, नगर पंचायत अमलेश्वर में 354 जिसमें 296 मांग एवं 58 शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार अनुविभागीय कार्यालय दुर्ग में 39 आवेदन प्राप्त हुए जो मांग 07 एवं 32 शिकायत हैं। धमधा में 19 जिसमंे मांग 14 एवं 05 शिकायत, पाटन में 06 जिसमें मांग 04 एवं 02 शिकायत हैं। भिलाई 3 में 14 आवेदन प्राप्त हुए जो मांग 10 एवं 04 शिकायत हैं। जनपद पंचायत दुर्ग में 34603 आवेदन जिसमें 33981 मांग एवं 622 शिकायत, धमधा में 16397 जिसमें मांग 16095 एवं 302 शिकायत, पाटन में 44414 आवेदन जिसमें 43937 मांग एवं 477 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए है। तहसील कार्यालय दुर्ग में 103 आवेदन जिसमें 72 मांग एवं 31 शिकायत प्राप्त हुए हैं, तहसील कार्यालय धमधा में 21 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 17 आवेदन मांग एवं शिकायत 04 प्राप्त हुए है। तहसील कार्यालय पाटन में 22 आवेदन प्राप्त हुए जो 15 मांग एवं 07 शिकायत हैं। तहसील कार्यालय भिलाई 03 मंे 69 आवेदन जिसमें 45 मांग और 24 शिकायत एवं तहसील कार्यालय अहिवारा में 02 आवेदन प्राप्त हुए है जो 02 मांग आवेदन प्राप्त हुए।

RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40

RO. NO 13404/ 40

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter