• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
मध्य प्रदेश और भी
'मैं अपनी बेटी को नहीं मार सकता': ग्वालियर में मेडिकल शॉप ऑनर ने खुद को मारी गोली
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 13 अप्रैल 2025,  09:00 PM IST
  • 420
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मेडिकल स्टोर मालिक ऋषिराज उर्फ संजू जायसवाल (49) ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। वह बेटी हर्षिता के अंतरजातीय विवाह से दुखी थे। सुसाइड नोट में दर्द बयां किया है।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मेडिकल स्टोर मालिक ऋषिराज उर्फ संजू जायसवाल (49) ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। वह बेटी के अंतरजातीय विवाह से दुखी थे। सुसाइड नोट पर अपनी व्यथा लिखते हुए कहा, मैं चाहता तो तुम्हे भी मार सकता था, लेकिन एक पिता अपनी बेटी को कैसे मार सकता है। 

दूसरे समुदाय के युवक से शादी 
एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया, ऋषिराज की बेटी हर्षिता 15 दिन पूर्व पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक संग भाग गई थी। पुलिस उसे इंदौर से बरामद कर लाई, लेकिन कोर्ट में उसने परिवार के खिलाफ बयान दे दिया। कहा, यह उसने शादी अपनी इच्छा के अनुरूप की है और अब पति के साथ रहना चाहती है। 

सुसाइड नोट में व्यक्त की पीड़ा 

  • मेडिकल स्टोर संचालक ने बेटी के आधार कार्ड के प्रिंटआउट पर नोट लिखा है। बताया, परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने के बेटे के फैसले से कफी व्यथित हूं। लिखा-तुमने गलत किया, मैं जा रहा हूँ। मैं तुम दोनों को मार सकता था, लेकिन मैं अपनी बेटी को कैसे मार सकता हूँ?
  • बेटी, तुमने जो किया वह सही नहीं था। जो वकील चंद पैसों के लिए पूरे परिवार की बलि चढ़ा देता है, क्या उसकी बेटियां नहीं हैं? क्या वह एक पिता का दर्द नहीं समझता? पूरा परिवार बर्बाद हो गया है। समाज में अब और कुछ भी नहीं बचा।  

कोर्ट पर भी उठाए सवाल
कानूनी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए व्यक्ति ने कहा, अगर आर्य समाज के तहत शादी वैध नहीं है तो अदालत लड़की को उसके साथी के साथ जाने की अनुमति कैसे दे सकती है। मेडिकल स्टोर मालिक के रिश्तेदारों ने मृतक की बेटी से शादी करने वाले व्यक्ति के पिता पर कथित तौर पर हमला किया है। 

युवक के पिता से मारपीट 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी के पिता को उसके घर से घसीटा गया और तब तक पीटा गया जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया। राहगीरों ने बीच-बचाव किया और घायल व्यक्ति को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस कथित आत्महत्या और उसके बाद हुए हमले की जांच कर रही है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





Get Newspresso, our morning newsletter