• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
जरा हट के और भी
दिल्ली की जगह पहुंच गए जयपुर; उमर अब्दुल्ला बोले-बहुत गंदगी है...
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 20 अप्रैल 2025,  07:32 PM IST
  • 305
अरे ये क्या हो गया...'। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बुरे फंस गए। दिल्ली के लिए उड़ान भरी। 'दिल्ली एयरपोर्ट' पर फ्लाईट्स की भीड़ थी इसलिए CM अब्दुल्ला की फ्लाइट (indigo flights) का रास्ता बदल गया।

 जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला विमान में फंस गए। दिल्ली के लिए उड़ान भरी। 'दिल्ली एयरपोर्ट' पर फ्लाईट्स की भीड़ थी इसलिए CM अब्दुल्ला की फ्लाइट (indigo flights) का रास्ता बदल गया। अनुमति नहीं मिलने पर विमान दिल्ली की जगह जयपुर में लैंड हुआ। 'CM साहब' को बड़ी तकलीफ हुई। उनका दर्द भी छलका। CM अब्दुल्ला का सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर गुस्सा फूटा। अब्दुल्ला ने 'X' पर लिखा-दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत गंदगी है (मेरी फ्रेंच भाषा के लिए माफ कीजिए, पर इस समय मैं अच्छे मूड में नहीं हूं।  

 

'ताजी हवा ले रहा हूं'
अब्दुल्ला ने आगे लिखा-जम्मू से उड़ान भरने के तीन घंटे बाद हमें जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। अब रात 1 बजे मैं प्लेन की सीढ़ियों पर खड़ा होकर ताजी हवा ले रहा हूं। मुझे नहीं पता हम यहां से कब निकलेंगे। CM ने प्लेन से नीचे उतरने के दौरान की एक सेल्फी भी शेयर है। फोटो में अब्दुल्ला सीढ़ियों पर खड़े हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी या इंडिगो की तरफ से अभी तक कोई सफाई या प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

शिवराज को मिली थी टूटी सीट 
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हवाई यात्रा में तकलीफ सह चुके हैं।  शनिवार (22 फरवरी) को शिवराज को एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी सीट पर बैठकर यात्रा करनी पड़ी थी। शिवराज ने एयर इंडिया पर नाराजगी भी जताई थी। 'X' लिखकर घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा था कि यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? 

सुनील जाखड़ ने भी सही है तकलीफ 
शिवराज के बाद पंजाब BJP अध्यक्ष सुनील जाखड़ को भी इंडिगो फ्लाइट में टूटी सीट मिली थी। सुनील ने रविवार (23 फरवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X ' पर चंडीगढ़-दिल्ली उड़ान की टूटी सीटों की तस्वीरें साझा कर नाराजगी जाहिर की थी। जाखड़ ने कहा था कि  कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को देखना चाहिए कि प्रमुख एयरलाइंस का यह 'चलता है' वाला रवैया सुरक्षा मानदंडों तक न बढ़े। 

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter