• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
जरा हट के और भी
काल के मुंह में समा गईं 11 जिंदगियां, बच्चे समेत एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 20 अप्रैल 2025,  07:36 PM IST
  • 423
दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में बिल्डिंग ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। मकान मालिक के परिवार के 8 लोग और किराए पर रहने वाले परिवार के तीन लोग काल के मुंह में समा गए।

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार देर रात एक 4 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। इस हादसे में शुरुआत में चार लोगों के मरने की खबर आई थी। हालांकि अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा हादसा रिकॉर्ड हो गया। वहीं धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस समेत लगभग 16 विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला।

एक बच्चे समेत 11 लोगों की मौत
एजेंसियों की टीमों के आने से पहले स्थानीय लोगों ने 6 लोगों को मलबे से निकाल लिया था। इनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं तीन अन्य लोग घायल थे। उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी ने आशीष मिश्रा ने बताया कि 'मुस्तफाबाद के शक्ति विहार स्थित गली नंबर 1 में 4 मंजिला इमारत गिरने की सूचना मिली थी। तत्काल अन्य सिविक एजेंसियों को राहत और बचाव कार्य के लिए सूचित किया गया। बताया गया कि ये चार मंजिला इमारत लगभग 60 गज में बनी थी। यहां मकान के मालिक हाजी तहसीन उर्फ यासीन के तीन बेटों का परिवार पहली और दूसरी मंजिल पर रहता था। वहीं तीसरी मंजिल पर दो परिवार किराए पर रहते थे। इस हादसे में एक बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई।'

किस मंजिल पर कितने लोग रहते थे?
तहसीन पेशे से प्रॉपर्टी डीलर था और उसका बेटा नाजिम उसकी मदद किया करता था। दूसरा बेटा चांद बैट्री रिक्शा चलाने का काम करता था। वहीं तीसरे बेटे मोहम्मद की दिल्ली दंगों में मौत हो गई थी। बता दें कि ग्राउंड फ्लोर पर मकान मालिक का प्रॉपर्टी डीलिंग कार्यालय और एक दुकान था। वहीं फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर पर मकान मालिक अपने परिवार समेत रहते थे। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हैं। वहीं तीसरी मंजिल पर किराए पर दो परिवार रहते थे, जिसमें कुल 10 लोग थे। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter