• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 19 सितम्बर 2024,  04:04 PM IST
  • 68
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर
स्वच्छता में जनभागीदारी जरूरी: ललित चंद्राकर दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरई में जनपद पंचायत दुर्ग के तत्वाधान में आयोजित जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्वच्छता ही सेवा 2024 विकासखण्ड स्तरीय स्वच्छता दीदी एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर विभिन्न पारंपरिक खेलकूद आयोजित किया गया। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कदम पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दी तथा दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर द्वारा उपस्थित ग्रामीणजनों गांव को स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलाई।Image after paragraph आयोजित खेल... खो खो विजेता सोनम यादव ग्रुप रिसामा, उपविजेता खिलेश्वरी ग्रुप नगपुरा, रस्साकशी विजेता नंदनी देशमुख ग्रुप नगपुरा, उपविजेता कमलेश्वरी देशमुख अंडा, कबड्डी विजेताओम बाई ग्रुप रिसामा, उपविजेता यामनी देशमुख ग्रुप नगपुरा, पिटुल विजेता सुनिता साहू रिसामा, उपविजेता दिनेश्वरी, बिल्लस विजेता खोपली, पूनम देशमुख उपविजेता नगपुरा, नंदनी देशमुख फुगड़ी प्रथम , मोंगारा साहू द्वितीय ,आशा देशमुख, लंगड़ी दौड़ विजेता खिलेश्वरी माया उपविजेता इंद्राणी साहू ममता साहू । सभी को पुरुष्कृत किया गया।इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने सभा को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है और इसके तहत विभिन्न गतिविधि आयोजित किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा का मुख्य उद्देश्य है हम अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखें एवं अपने आप को भी साफ-सुथरा रखें गांव को साफ सुथरा रखना हम सबों की जिम्मेवारी है। स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ्य समाज का निर्माण संभव है। कार्यक्रम का समापन 2 अक्टूबर को होगा।Image after paragraph इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद पंचायत सीईओ रूपेश पांडे, सरपंच उमा रिगरी, उपसरपंच शीतल ठाकुर, खोपली सरपंच मंजू वर्मा, मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा ,महामंत्री सोनू राजपूत , वरिष्ठ कार्यकर्ता चंदू देवांगन शैलेश साहू राकेश सेन, अशोक रिगरि प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरई सीमा दवे विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी अशोक रिगरि पीटीआई दुर्गेश शुक्ला दुष्यंत देशलहरे संध्या दुबे सरस्वती बंजारे प्रीती जोशी तुम्मान देवांगन अजीत पाठक सुनील डर्सेना राजेश देवांगन सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।Image after paragraph

RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39

RO. NO 13404/ 39

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 39
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 39
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 39
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 39
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter