• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
शिवनाथ नदी मुक्ति धाम मार्ग चौड़ीकरण कार्य का,महापौर ने किया डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 24 अप्रैल 2025,  08:47 PM IST
  • 102
शिवनाथ नदी मुक्ति धाम मार्ग चौड़ीकरण कार्य का,महापौर ने किया डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन

शहर को बेहतर स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में हो रहा है कार्य:महापौर श्रीमती अलका बाघमार

-शहर की जनता के सुगम आवागमन व सुख सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है:महापौर

दुर्ग/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत महापौर श्रीमती अलका बाघमार शहर को बेहतरी सिटी की तर्ज पर विकसित करने बेहतर शहर स्थापित करने लगातार प्रयासरत है जिसके लिए शिवनाथ नाथ मुक्तिधाम मार्ग डामरीकरण कार्य महापौर श्रीमती अलका बाघमार द्वारा सभापति श्याम शर्मा,लोककर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर,एमआईसी सदस्य शेखर चन्द्राकर,ज्ञानेश्वर ताम्रकर,काशीराम कोसरे,पार्षद कुलेश्वर साहू के साथ भूमिपूजन कर डामरीकरण कार्य की शुरूवात की। मौके पर उन्होंने अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण कर शिवनाथ नदी गंजपारा महमरा मार्ग पर डामरीकरण सड़क चौड़ीकरण कार्यो को लेकर कार्य मे तेजी लाने की बात मौजूद अधिकारियों से कही। Image after paragraph

 

उन्होंने अधिकारियों को कार्यो में सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम महमरा के उबड़खाबड़ सड़क और बारिश के दौरान सड़को पर पानी भर जाने से मिलेगी मुक्ति,आवाजाही होगी सुगम। मूलभूत विकास निर्माण कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं होगी। लोगों की जरुरत सुविधाओं को देखते हुये विकास एवम निर्माण कार्य कराया जा रहा है। महापौर ने कहा कि निगम शहर में सड़क सीमेंटीकरण कार्य,डामरीकरण एवं अन्य विकास निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया रहा है।शहर की जनता के सुगम आवागमन व सुख सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है।

 

महापौर श्रीमती बाघमार ने कहा नगर निगम क्षेत्र में जनभावना के अनुरूप विकास कार्य किया जा रहा है।जिससे आने वाले दिनों में पूरे 60 वार्डों में विकास की बयार बहती नजर आएगी।इस अवसर पर पार्षद गोविंद्र देवांगन,जेम्स साजन जोसेफ,संजय अग्रवाल,गुलशन साहू,लोकेश्वरी ठाकुर,सावित्री दमाहे,कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी,सहायक अभियंता राजेन्द्र ढाबाले,उपअभियंता हरिशंकर साहू ओर ठेकेदार उपस्थित रहे।

RO. NO 13220/ 66

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 66
456220420251512441007016220.webp
14101042025090041img-20241016-wa0005.jpg
RO. NO 13220/ 66
69422042025151448d_getfile.jpeg
277060520251523291545df7a-c85d-4cc8-ac8f-fcb31505bae4.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter