• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
मध्य प्रदेश जनसंपर्क और भी
हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म, आरोपियों ने पहचान छुपाकर दोस्ती की, वीडियो बनाकर करते रहे ब्लैकमेल
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 24 अप्रैल 2025,  12:41 AM IST
  • 271
हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म, आरोपियों ने पहचान छुपाकर दोस्ती की, वीडियो बनाकर करते रहे ब्लैकमेल

भोपाल में एक ही कॉलेज की तीन छात्राओं के साथ रेप का मामला सामने आया है। फरहान खान, साहिल खान और अली खान नाम के आरोपियों ने नाम बदलकर इन छात्राओं से दोस्ती की। इसके बाद उन्हें मिलने बुलाकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर रेप किया।

आरोपियों ने लड़कियों के अश्लील वीडियो भी बना लिए थे। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर कई और बार ज्यादती की। इतना ही नहीं आरोपियों ने लड़कियों से हजारों रुपए भी ऐंठ लिए। जब आरोपियों की डिमांड बढ़ती गई, तब एक युवती भोपाल के बागसेवनिया थाने पहुंची और एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया।

पीड़ित की दो दोस्त के साथ भी इसी तरह रेप हुआ पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी दो अन्य सहेलियों के साथ भी इसी तरह की वारदात की गई है। पुलिस ने इन दोनों युवतियों की काउंसलिंग कराई। इस पर दोनों युवतियों ने जहांगीराबाद और अशोका गार्डन इलाके में रेप होने की बात स्वीकार की।

इसके बाद पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी को अशोका गार्डन और जहांगीराबाद थाने में ट्रांसफर किया है। पुलिस ने फरहान खान और साहिल खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अली खान की तलाश की जा रही है।

18 अप्रैल को केस, 6 दिन बाद सामने आया मामला बागसेवनिया पुलिस ने 18 अप्रैल को केस दर्ज किया था। 6 दिन केस को दबाए रखा। गुरुवार को मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में रेप, पॉक्सो एक्ट समेत धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। तीनों केस की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है।

मामले की सबसे पहले बागसेवनिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।

मामले की सबसे पहले बागसेवनिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।

धर्म बदलने के लिए दबाव बनाते थे तीनों आरोपी तीनों पीड़िताओं ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि आरोपी उन पर धर्म बदलकर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाते थे। उन्हें शादी करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। बात नहीं मानने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती थी।

एक ही कॉलेज की बताई जा रही हैं छात्राएं तीनों छात्राएं एक ही कॉलेज में पढ़ने वाली बताई जा रही हैं। आरोपियों और उनके बीच दो साल से रिश्ते थे। तीनों पीड़िता ग्रेजुएशन कर रही हैं। तीनों आरोपी भी एक ही कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं। एक छात्रा के साथ जब पहली बार ज्यादती हुई, तब वह नाबालिग थी।

आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ज्यादती कर रहे थे। प्रतीकात्मक तस्वीर।

आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ज्यादती कर रहे थे। प्रतीकात्मक तस्वीर।

सहेलियों से दोस्ती कराने का दबाव बनाया बताया जा रहा है कि फरहान खान ने सबसे पहले बागसेवनिया में रहने वाली एक छात्रा से दोस्ती की। उसने अपनी पहचान और असल नाम छिपाते हुए खुद का हिंदू नाम बताया। पीड़िता के साथ पहली बार संबंध बनाने के बाद उसने लड़की का वीडियो बना लिया।

बाद में इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दोस्त साहिल और अली से सहेलियों की दोस्ती कराने का दबाव बनाया। दोनों साथियों ने पहली ही मुलाकात में युवतियों से शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आए दिन ज्यादती करना शुरू कर दिया।

आरोप है कि अली खान ने अशोका गार्डन की एक होटल में युवती के साथ ज्यादती की। साहिल खान ने जहांगीराबाद में एक कमरे में और फरहान खान ने बागसेवनिया के एक होटल में रेप किया। लिहाजा पुलिस ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। जिसमें अन्य युवतियों के मोबाइल नंबर भी मिले हैं।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter