• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
अपराध और भी
गर्लफ्रेंड से मिलने आए बॉयफ्रेंड को बाप-बेटे ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; फिर 3 लोगों ने पकड़ा और चौथे ने घोंटा गला
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 29 सितम्बर 2024,  03:04 PM IST

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गर्लफ्रेंड से मिलने आए बॉयफ्रेंड को बाप-बेटे और 2 अन्य लोगों ने मार डाला। बताया जा रहा है कि पहले दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फिर 3 लोगों ने पकड़ा और चौथे ने गला घोंट दिया। लाश को जंगल में ठिकाने लगा दिए। मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले युवक की पहचान लोटापानी निवासी बजरंग यादव (20) के रूप में हुई है। युवक की खून से सनी लाश मिली थी। गले के पास नाखून से खरोंच के निशान, दोनों हाथों की अंगुलियों और कलाई के पास चोट के निशान हैं। दरअसल, 27 सितंबर को लोटापानी निवासी जीवन यादव ने अपने बेटे बजरंग यादव के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर जांच में जुटी थी।पहले बाइक मिली, फिर लाश बरामद इस दौरान पुलिस को पता चला कि एक बाइक करडेगा चौकी क्षेत्र में 28 सितंबर को लावारिस हालत में मिली। पुलिस बाइक के बारे में जानकारी जुटाई, तो बाइक बजरंग यादव की निकली। इसी बीच रंगाडीपा जंगल में बजरंग यादव की खून से सनी लाश भी मिली। SP शशि मोहन सिंह ने बताया कि तफ्तीश में स्पेशल टीम को पता चला कि बजरंग यादव मयूरचूंदी गांव में हमेशा आते रहता था। इस आधार पर पुलिस की टीम गांव पहुंची। यहां पता चला कि वारदात के दिन बजरंग यादव और संदीप यादव के बीच विवाद हुआ था। 26 सितंबर की रात की गई थी हत्या संदेह के आधार पर पुलिस ने संदीप यादव से पूछताछ की। आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की कड़ाई के सामने सब कुछ उगल दिया। आरोपी ने बताया कि 26 सितंबर की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर चार लोग आ रहे थे, तभी युवक की बाइक खड़ी मिली। इन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया पुलिस ने बताया कि किसी लड़की से प्रेम प्रसंग का मामला था। इसी को लेकर चारों आरोपी गुस्से में थे। पुलिस ने ईश्वर यादव (50), संदीप यादव (23), उग्रसेन यादव (34) और बिरजू कुमार यादव (40) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter