• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
भोपाल और भी
लोगों की प्यास बुझाएंगे रोटरी रॉयल के प्याऊ, शहर के 6 जगहो पर रोटरी क्लब ने किया प्याऊ का शुभारंभ
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 28 अप्रैल 2025,  12:47 AM IST
  • 119
लोगों की प्यास बुझाएंगे रोटरी रॉयल के प्याऊ, शहर के 6 जगहो पर रोटरी क्लब ने किया प्याऊ का शुभारंभ

बालाघाट। इन दिनो भीषण गर्मी का दौर चल रहा है, सुबह 9 बजे के बाद गर्मी का तेवर तीखे दिखाई दे रहे है। ऐसे समय में सबसे ज्यादा लोगों को प्यास लगने पर पीने के पानी की जरूरत पड़ती है। वैसे भी कहा गया है कि पानी पिलाना, पुण्य का काम होता है। नगरीय क्षेत्र में गर्मी के इस मौसम में, प्याऊ की जरूरत को समझते हुए पीड़ित मानवता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट रॉयल ने पहला कदम उठाते हुए शहर के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा, सार्वजनिक स्थानो पर प्याऊ का शुभारंभ किया है। जहां आरओ के पानी के कैन की व्यवस्थित रूप से रखा गया है, ताकि लोग, अप्रैल की भीषण गर्मी में, ठंडे शीतल जल से अपनी प्यास को तृप्त कर सके।
रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट रॉयल के सचिव रोटे. संदीप असाटी एवं क्लब मेंटर रोटे. कमलजीत सिंघ छाबड़ा ने संयुक्त रूप से बताया कि मानव सेवा की कड़ी में रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट रॉयल ने एक छोटा सा प्रयास करते हुए गत 25 अप्रैल को, शहर के आंबेडकर चौक, कालीपुतली चौक, इतवारी गंज, रेलवे स्टेशन रोड, महावीर चौक पर प्याऊ की व्यवस्था की गई है। जिसमे आरओ कैन से पानी की व्यवस्था की गई है। जिसमे प्रत्येक 4 घंटे में पानी की कैन बदली जाएगी। हमारी प्राथमिकता रहेगी की लोगो को गर्मी में प्यास बुझाने के लिए ठंडा शीतल पेयजल मिल सके। इस दौरान कमलजीतसिंघ छाबड़ा, सौरभ हरिनखेड़े, नरेन्दरसिंघ छाबड़ा, आशीष साहू, रवि सचदेव, राजेश गांधी, विक्रम भूते, सीए बलजीतसिंघ छाबड़ा, हरजीतपाल सिंघ राजपूत, संतोष नाहर, धनेन्द्र राहंगडाले, राजेंद्र सिंघ छाबड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter