• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
छग चेंबर पदाधिकारियों ने जीएसटी कमिश्नर से मुलाकात की
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 29 अप्रैल 2025,  12:09 PM IST
  • 513
छग चेंबर पदाधिकारियों ने जीएसटी कमिश्नर से मुलाकात की

भिलाई । छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ  कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने जीएसटी कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा के साथ मुलाकात कर एक बैठक की। चेम्बर अध्यक्ष सतीश थौरानी व महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में चेम्बर का दल जीएसटी कमिश्नर से मिलकर जीएसटी नियमो को लेकर हो रही परेशानी से अवगत कराया और अन्य विषयों पर अपनी बात रखी और नए पंजीयन पर भी चर्चा की।

जीएसटी कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा ने चेम्बर के कार्यो की सराहना की,और आश्वासन दिया कि अब जी एस टी विभाग चेम्बर के साथ समन्वय कर अपनी गतिविधियों को संचालित करेगा। व्यापारियों व विभाग के साथ जी एस टी समन्वय सबको दिखेगा। प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि यह बैठक एक सार्थक परिणाम देगी।

विभाग व चेम्बर के समन्वय से व्यापारी जी एस टी नियमो को लेकर अपडेट होंगे। कार्यशालाओं के माध्यम से व्यापारियों व विभाग के मध्य भयमुक्त वातावरण निर्मित किया जाएगा। इस मौके पर संतोष गेहानी, कुलदीप सिंह, राजेश शर्मा, शंकर सचदेव आदि उपस्थित रहे।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter