• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
बिलासपुर और भी
बंद कमरे में मिली नर्स की लाश, नाक से खून और मुंह से निकल रहा था झाग
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 30 अप्रैल 2025,  11:19 PM IST
  • 431
बंद कमरे में मिली नर्स की लाश, नाक से खून और मुंह से निकल रहा था झाग

बिलासपुर में कवर्धा की रहने वाली नर्स की लाश कमरे में मिली है। उसके नाक से खून और मुंह से झाग निकल रहा था। मकान मालिक ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर उसकी लाश बेड पर पड़ी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

 

सिविल लाइन पुलिस के अनुसार कवर्धा जिले के कुरदुर की रहने वाली प्रिया मरकाम (22) गंगा नगर में किराए के मकान में रहती थी। वो प्राइवेट अस्पताल में नर्स थी। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात वो काम से लौटने के बाद अपने कमरे में थी।

रात में ड्यूटी से लौटी फिर कमरे से बाहर नहीं निकली।

रात में ड्यूटी से लौटी फिर कमरे से बाहर नहीं निकली।

दोपहर तक नहीं खुला दरवाजा, तब हुआ शक

मंगलवार की सुबह काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकली। इस बीच मकान मालिक को लगा कि वह कमरे में सो रही होगी। लेकिन, दोपहर तक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर मकान मालिक ने आसपास के लोगों को बुलाया, तब उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई।

परिजन की मौजूदगी में तोड़ा गया दरवाजा

इस पर घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस के साथ ही युवती के परिजन को दी गई। खबर मिलते ही परिजन भी बिलासपुर पहुंच गए। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा खुलवाया। तब अंदर बेड पर युवती की लाश पड़ी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती के नाक से खून और मुंह से झाग निकल रहा था। ऐसे में पुलिस को शक है कि किसी जहरीले पदार्थ सेवन करने से उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलने की बात कह रही है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter