• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
गरियाबंद और भी
शिवनाथ नदी के किनारे बसा अंजोरा ढाबा गांव पानी को तरसा, सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 1 मई 2025,  12:54 PM IST
  • 835
शिवनाथ नदी के किनारे बसा अंजोरा ढाबा गांव पानी को तरसा, सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन

 शिवनाथ नदी के किनारे बसा अंजोरा ढाबा गांव पानी को तरसा, सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन


छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अंजोरा ढाबा गांव के ग्रामीणों ने आज पानी की गंभीर समस्या को लेकर दुर्ग कलेक्टर कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। शिवनाथ नदी के किनारे बसे इस गांव में बीते तीन दशकों से पानी की किल्लत जारी है। आजादी के 75 वर्षों बाद भी यदि किसी गांव को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़े, तो यह सुशासन और विकास के सरकारी दावों पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है।

सैकड़ों ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में एकमात्र ट्यूबवेल से घंटों लाइन में लगकर पानी भरना पड़ता है। कई मजदूर पानी की व्यवस्था में ही दिन बर्बाद कर रहे हैं।

गांव की सरपंच प्रेमिन ने बताया कि कई बार कलेक्टर और पीएचई विभाग को आवेदन देने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कलेक्टर ने टैंकर भेजने का आश्वासन दिया था, लेकिन विभाग के पास टैंकर नहीं है और न ही वैकल्पिक बोरिंग की व्यवस्था की गई है।

पानी की मांग को लेकर ग्रामीण तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं और अब प्रशासन की चुप्पी के खिलाफ उन्होंने कलेक्टर कार्यालय पर मोर्चा खोल दिया है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ठोस समाधान नहीं निकाला गया, तो वे राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।

गौरतलब है कि जल जीवन मिशन और अमृत भारत मिशन जैसी योजनाओं के अंतर्गत हर गांव तक नल से पानी पहुंचाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन अंजोरा ढाबा गांव की स्थिति इन दावों की जमीनी सच्चाई को उजागर करती है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter