• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
ट्रकों के पहिए, बैटरी और जैक चोरी करने वाले 2 नाबालिग समेत 7 आरोपी गिरफ्तार
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 30 सितम्बर 2024,  07:25 PM IST
  • 10
बलौदाबाजार। जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने रात के अंधेरे में ट्रकों के पहिये, जैक और बैटरी चोरी करने वाले एक 7 सदस्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें दो नाबालिक भी शामिल हैं. इस कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भाटापारा मंडी के पास खड़ी ट्रकों से पहिये, जैक और बैटरी चोरी होने की कई रिपोर्ट भाटापारा थाने में दर्ज की गई थीं. ये चोरी की घटनाएं 18-19 और 26-27 सितंबर की रात को हुई थी. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सायबर सेल भाटापारा पुलिस को तात्कालिक कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के माध्यम से की गई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 21 नग पहिया, जैक और बैटरी के साथ-साथ चोरी में प्रयुक्त चार पहिया वाहन भी जब्त किए हैं. गिरोह के सदस्य मनोज टोंडे की गिरफ्तारी से इस चोर गिरोह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिसने पुलिस को बताया कि गिरोह रात के अंधेरे में ट्रकों के पहिए चोरी करने के लिए चिन्हांकन करता था. आरोपी मनोज टोंडे और अन्य सदस्यों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य स्थानों से चोरी किए गए सामान को भी बरामद किया जा सके. पुलिस ने चोरी किये गए अब तक 22 पहिये, 4 जैक, 8 बैटरी और 4 डिस्क बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत 4,70,000 आंकी गई है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम गौरीशंकर टोंडे (19 वर्ष) निवासी इमली पारा, जिला बिलासपुर मनोज टोंडे (36 वर्ष) निवासी इमली पारा, जिला बिलासपुर मोहित गेंदले निवासी ग्राम गुजेरा, जिला बेमेतरा दिनेश कुमार देवांगन (29 वर्ष) चिंगराजपारा, जिला बिलासपुर संतोष कौशल (35 वर्ष) निवासी ग्राम कोबा थाना डौंडीलोहारा जिला बालोद 2 नाबालिग

RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40

RO. NO 13404/ 40

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter