• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
मध्य प्रदेश और भी
खेत का रखवाली कर रहे किसान को बनाया शिकार, ग्रामीणों में आक्रोश…
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 3 मई 2025,  10:10 PM IST
  • 301
खेत का रखवाली कर रहे किसान को बनाया शिकार, ग्रामीणों में आक्रोश…

बालाघाट, मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के कटंगी तहसील से मात्र 8 किलोमीटर दूर ग्राम कुड़वा में बाघ के आतंक ने एक बार फिर ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। जंगलों से घिरे इस गांव में 50 वर्षीय किसान प्रकाश पाने को बाघ ने अपना शिकार बना लिया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। पिछले चार महीनों में यह तीसरी ऐसी घटना है, जिसमें बाघ ने किसी व्यक्ति की जान ली है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन को बार-बार बाघ की मौजूदगी की सूचना दी गई, लेकिन लापरवाही के कारण यह दुखद घटना हुई।

बता दें कि मृतक प्रकाश पाने अपने खेत में जंगली सूअरों को भगाने के लिए फटाखे फोड़ने गए थे। इसके बाद वह खेत में बनी झोपड़ी में बैठे थे। सुबह होने पर जब वह घर नहीं लौटे, तो उनके बेटे और परिजनों ने खेत में तलाश शुरू की। वहां बाघ द्वारा प्रकाश के शरीर का आधा हिस्सा खाया हुआ पाया गया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर बाघ को भगाया, लेकिन तब तक प्रकाश की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ और आक्रोश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं।

कुड़वा गांव के आसपास के जंगल में बाघ की मौजूदगी कोई नई बात नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार महीनों से बाघ का आतंक बना हुआ है, जिसमें अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग को बाघ की गतिविधियों की जानकारी दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बाद वन विभाग की टीम ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। डिप्टी रेंजर ज्ञानीराम घोटफोड़े ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए ड्रोन और पिंजरे लगाए गए हैं।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter